A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी एशेज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी एशेज से बाहर

एशेज 2025 के बीच इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी एशेज के बचे हुए तीनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं।

Mark Wood - India TV Hindi Image Source : AP मार्क वुड

Ashes 2025: एशेज 2025 में 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मुकाबलों में इंग्लैंड को 8-8 विकेट से मात दी। अब दोनों टीमें तीसरे एशेज टेस्ट में भिड़ने के लिए तैयार हैं। एडिलेड में 17 दिसंबर से तीसरे टेस्ट का आगाज होगा। इस मुकाबले से पहले 9 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आई। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एशेज के बचे हुए तीनों टेस्ट से बाहर हो गए। इस खबर के कुछ घंटे बाद इंग्लैंड को भी तगड़ा झटका लग गया।

तेज गेंदबाज बाहर

दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान वुड को बाएं घुटने में चोट लगी थी, और अब वही चोट दोबारा उभरने के बाद वह बाकी बचे एशेज मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मार्क वुड इस हफ्ते के अंत तक इंग्लैंड वापस लौट जाएंगे, जहां वह ECB की मेडिकल टीम की निगरानी में अपनी रिकवरी और रिहैब पर काम करेंगे।

इस बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ECB ने तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को सीनियर स्क्वॉड में शामिल किया है। फिशर हाल ही में इंग्लैंड लायंस टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे और अब वे टेस्ट टीम से जुड़कर एशेज सीरीज के शेष मुकाबलों के लिए अपनी सेवाएं देंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि मैथ्यू फिशर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर गेंद से कितने असरदार साबित होते हैं।

2022 में हुआ था टेस्ट डेब्यू

28 साल के मैथ्यू फिशर इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। साल 2022 में फिशर का वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में टेस्ट डेब्यू हुआ था। उस मैच में फिशर ने 1 विकेट चटकाया था। अब उनके पास लगभग 3 साल बाद टेस्ट में वापसी करने का शानदार मौका है। वह अब तक 56 फर्स्ट क्लास मैचों में 28.16 के औसत से 175 विकेट चटका चुके हैं।

एशेज 2025 का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया आठ विकेट से जीता
  • दूसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया आठ विकेट से जीता
  • तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर, एडिलेड ओवल
  • चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, MCG, मेलबर्न
  • पांचवां टेस्ट: 4-8 जनवरी, SCG, सिडनी

एशेज 2025 के लिए इंग्लैंड की अपडेटेड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जोश टंग, मैथ्यू फिशर।

यह भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज एशेज से बाहर, कप्तान की 5 महीने बाद वापसी तय

IPL 2026 ऑक्शन के लिए 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार, क्विंटन डी कॉक की सरप्राइज एंट्री!

Latest Cricket News