A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI सीरीज के बीच न्यूजीलैंड को लगा झटका, क्या भारत के खिलाफ आगे नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी?

ODI सीरीज के बीच न्यूजीलैंड को लगा झटका, क्या भारत के खिलाफ आगे नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी?

IND vs NZ: 3 मैचों की ODI सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को बहुत तगड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं।

IND vs NZ- India TV Hindi Image Source : AP न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

IND vs NZ: भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक ODI मुकाबले में न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारतीय पारी के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। 

कप्तान के रोल में डेरिल मिचेल

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और निर्धारित 50 ओवर में 337/8 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक जडे। वहीं, कप्तान ब्रेसवेल (28) ने भी तेजतर्रार छोटी मगर अहम पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को मजबूती दी। यह मुकाबला सीरीज का निर्णायक मैच है, ऐसे में कीवी टीम ने भारत के सामने बड़ा लक्ष्य रखा। हालांकि, दूसरी पारी में भारत के लक्ष्य का पीछा शुरू होते ही न्यूजीलैंड को झटका लगा जब कप्तान माइकल ब्रेसवेल काफ स्ट्रेन की वजह से मैदान से बाहर चले गए। उनकी गैरमौजूदगी में डेरिल मिचेल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर बना दबाव

इस मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर साइमन डूल ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रेसवेल को पिंडली (Calf) में खिंचाव हुआ है और उनके दोबारा मैदान पर लौटने की संभावना काफी कम है। ब्रेसवेल के मैदान से बाहर जाने के कारण न्यूजीलैंड की टीम एक गेंदबाज कम हो गई है। अब कीवी टीम के पास लक्ष्य का बचाव करने के लिए केवल चार प्रमुख गेंदबाज उपलब्ध हैं। ऐसे में काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जैकरी फॉल्क्स और जैडेन लेनॉक्स पर अतिरिक्त दबाव बन गया है। ब्रेसवेल के बाहर होने से ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल पार्ट-टाइम गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं। 

ODI सीरीज के निर्णायक मुकाबले में कप्तान की चोट न्यूजीलैंड के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है क्योंकि 21 जनवरी से T20I सीरीज का आगाज होना है। 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा हैं। अब देखना होगा कि ब्रेसवेल की चोट कितनी गंभीर है और वह कब तक मैदान पर वापसी कर पाते हैं।

IND vs NZ T20I सीरीज का शेड्यूल

  • 21 जनवरी: पहला T20I, वीसीए स्टेडियम (नागपुर)
  • 23 जनवरी: दूसरा T20I, शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (रायपुर)
  • 25 जनवरी: तीसरा T20I, बारसापारा स्टेडियम (गुवाहाटी)
  • 28 जनवरी, चौथा T20I, एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम)
  • 31 जनवरी, पांचवां T20I, ग्रीनफील्ड स्टेडियम (तिरुवनंतपुरम)

भारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैक फॉउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी।

यह भी पढ़ें

कीवी बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

3 मैच में 3 विकेट; इस कीवी बल्लेबाज के लिए सिर दर्द बन गए हैं हर्षित राणा

Latest Cricket News