मिचेल स्टार्क बड़ा मुकाम हासिल करने के करीब, 4 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन बड़ा कमाल किया। स्टार्क ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट करने के साथ ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। अब उनके सामने बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने का मौका है।

एशेज 2025-26 का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में जारी है। पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 45 ओवर का खेल हो सका। हालांकि, दूसरे दिन बिना बारिश के पूरा खेल हुआ। इंग्लैंड की टीम जो रूट के शानदार शतक की बदौलत 384 रन बनाने में सफल रही। रूट ने 160 रनों की पारी खेली और कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। स्टार्क ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट करते ही भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
14वीं बार किया शिकार
ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज स्टार्क ने मैच के पहले दिन एक विकेट झटका था, जबकि दूसरे दिन की सुबह उन्होंने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा। स्टोक्स 51वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। यह 2025-26 एशेज सीरीज में पांचवीं बार था, जब स्टार्क ने स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स को अब तक 14 बार आउट कर दिया है, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा आउट करने का रिकॉर्ड है। इस उपलब्धि के साथ ही स्टार्क ने रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर में स्टोक्स को 13 बार आउट किया था।टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों की सूची में स्टार्क और अश्विन के बाद नाथन लायन (10 विकेट) और रविंद्र जडेजा (8 विकेट) का नाम आता है।
टेस्ट में बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 14
- रविचंद्रन अश्विन (भारत) - 13
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 10
- रवींद्र जडेजा (भारत) - 8
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट मौजूदा एशेज सीरीज में स्टार्क का 28वां विकेट रहा, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके कुल विकेटों की संख्या अब 430 हो गई है। स्टार्क टेस्ट में इतिहास रचने से अब कुछ ही विकेट दूर हैं। दरअसल, सिडनी टेस्ट में चार और विकेट लेते ही स्टार्क श्रीलंका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में सबसे सफल लेफ्ट आर्म गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल हेराथ 93 टेस्ट मैचों में 433 विकेट के साथ टेस्ट इतिहास के सबसे सफल लेफ्ट-आर्म गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें:
बड़ी खबर! अचानक बदला कप्तान, श्रेयस अय्यर को मिली टीम की कमान, धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर
सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन बेन स्टोक्स और मार्नश लाबुशेन के बीच तीखी नोकझोंक, VIDEO वायरल