A
Hindi News खेल क्रिकेट जोफ्रा आर्चर को लेकर मुंबई टीम के मालिक आकाश अंबानी का बड़ा बयान, कहा- इनके साथ मिलकर मचाएंगे धमाल

जोफ्रा आर्चर को लेकर मुंबई टीम के मालिक आकाश अंबानी का बड़ा बयान, कहा- इनके साथ मिलकर मचाएंगे धमाल

 मेगा ऑक्शन में चोटिल जोफ्रा आर्चर की खरीदकर सबको हैरानी में डाल दिया। टीम ने इंग्लैंड ने इस तेज गेंदबाज के लिए आठ करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च की।

File photo of Jofra Archer.- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM File photo of Jofra Archer.

Highlights

  • मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में चोटिल जोफ्रा आर्चर की खरीदकर सबको हैरानी में डाल दिया
  • मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड ने इस तेज गेंदबाज के लिए आठ करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च की
  • जसप्रीत बुमराह के साथ जोफ्रा आर्चर मजबूत जोड़ीदार होगा: आकाश अंबानी

 मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में चोटिल जोफ्रा आर्चर की खरीदकर सबको हैरानी में डाल दिया। टीम ने इंग्लैंड ने इस तेज गेंदबाज के लिए आठ करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च की। वो भी तब जबकि आर्चर इस सीजन में एक भी मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। लेकिन टीम के मालिक आकाश अंबानी ने अपने इस फैसले को सही ठहराया।

आकाश अंबानी ने शनिवार को कहा कि इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज जब फिटनेस हासिल कर लेगा तो यह जसप्रीत बुमराह के साथ मजबूत जोड़ीदार होगा। पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा नीलामी के दूसरे दिन आर्चर को खरीदा। उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमने इन सब चीजों को ध्यान में रखा। कल के बाद जिस तरह से तेज गेंदबाजों को खरीदा गया था, हमारे लिये एक विकल्प बहुत स्पष्ट हो गया था कि जोफ्रा सूची में एकमात्र ‘मार्की’ तेज गेंदबाज बचे थे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये हमने उनके नाम पर पहले ही चर्चा कर ली थी और निश्चित रूप से वह इस साल उपलब्ध नहीं है लेकिन जब वह फिट होगा और उपलब्ध होगा तो मुझे पूरा भरोसा है कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ मजबूत जोड़ीदार होगा। 

बता दें कि आर्चर ने इस साल नीलामी में अपना बेस प्राइस महज 2 करोड़ रखा था। आर्चर चोट के कारण 2021 सीजन में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज इस सीजन भी हिस्सा नहीं ले पाएगा। आर्चर के आईपीएल करिअर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में कुल 35 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.13 की इकॉनमी से 46 विकेट हासिल किया है।

Latest Cricket News