A
Hindi News खेल क्रिकेट मुंबई की टीम के खिलाड़ी को फील्डिंग के दौरान लगी गंभीर चोट, स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से सीधे हॉस्पिटल भेजा गया

मुंबई की टीम के खिलाड़ी को फील्डिंग के दौरान लगी गंभीर चोट, स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से सीधे हॉस्पिटल भेजा गया

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई अपना दूसरा मुकाबला उत्तराखंड के खिलाफ जयपुर में खेल रही है। इस मुकाबले में मुंबई टीम के खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी फील्डिंग के दौरान काफी बुरी तरह से चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें मैदान से सीधे हॉस्पिटल ले जाया गया है।

Mumbai Cricket Team- India TV Hindi Image Source : PTI मुंबई क्रिकेट टीम

भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का सीजन शुरू हो चुका है, जिसमें 26 दिसंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई और उत्तराखंड की टीम के बीच में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक और विकेटकीपर बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को फील्डिंग के दौरान काफी गंभीर चोट लग गई। इस चोट की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर लादकर सीधे हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया।

अंगकृष रघुवंशी कैच पकड़ने के दौरान हुए चोटिल

इस मुकाबले में मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 331 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी उत्तराखंड टीम की पारी के 30वें ओवर में उनके बल्लेबाज सौरभ रावत ने स्लॉग स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया जिसमें गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी और मिड विकट बाउंड्री की तरफ हवा में गई। वहां पर फील्डिंग कर रहे अंगकृष रघुवंशी ने कैच को पकड़ने के लिए काफी तेजी से दौड़ लगा दी जिसमें अंत में उन्होंने डाईव लगाते हुए कैच पकड़ने का प्रयास किया, इस दौरान वह गेंद को लपक तो नहीं सके लेकिन अपने सिर और कंधे को बुरी तरह से चोटिल कर बैठे। मैदान पर गिरने के बाद अंगकृष रघुवंशी को काफी दर्द में देखे गए, जिसमें तुरंत ही मुंबई टीम के बाकी प्लेयर्स और मेडिकल स्टाफ तुरंत उनके पास पहुंचा और फिर उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर लेकर जाने के बाद सीधे एंबुलेंस हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया गया।

बल्लेबाजी में नहीं दिखा सके कोई कमाल

अंगकृष रघुवंशी का इस मैच में बल्ले से प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें कोई कमाल देखने को नहीं मिला। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में उतरे अंगकृष के बल्ले से सिर्फ 11 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं रोहित भी इस मैच में गोल्डन डक पर ही पवेलियन लौट गए। मुंबई की टीम के लिए इस मुकाबले में हार्दिक तामोरे ने नाबाद 93 रनों की पारी खेली तो वहीं सरफराज खान और मुशीर खान दोनों के भाईयों के बल्ले से 55-55 रनों की पारी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें

शतक से चूके विराट कोहली, फिर भी बल्लेबाजी से किया धूम-धड़ाका; ठोक दिए इतने रन

फैंस के हाथ लगी निराशा, पिछले मैच जैसा करिश्मा नहीं दोहरा सके रोहित; गोल्डन डक का हुए शिकार

Latest Cricket News