अब ये क्रिकेटर भी बदलेगा अपनी टीम, दो ही साल बाद फिर से वापसी
Nitish Rana: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले नितीश राणा अब फिर से अपनी डोमेस्टिक टीम बदलने वाले हैं। वे यूपी से दिल्ली से लौटने की तैयारी में हैं।

Nitish Rana News: अब एक और क्रिकेट खिलाड़ी अपनी टीम बदलने की तैयारी में है। जल्द ही इस पर आखिरी फैसला हो जाएगा। हम बात कर रहे हैं नितीश राणा की। जो पिछले कुछ साल से अपना डोमेस्टिक क्रिकेट यूपी की टीम के लिए खेल रहे थे, लेकिन अब वे फिर से दिल्ली वापस जाना चाहते हैं। इससे पहले भी वे दिल्ली के लिए खेल चुके हैं।
यूपी से फिर दिल्ली आने वाले हैं नितीश राणा
नितीश राणा ने करीब दो साल पहले ही दिल्ली को छोड़कर यूपी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। लेकिन अब लगता है कि उनका यूपी से मन भर गया है। अब वे फिर से अपने मूल राज्य दिल्ली लौटने वाले हैं। क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नितीश राणा को यूपीसीए यानी उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से एनओसी मिल गई है। अगले सीजन जब वे डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे तो दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
यूपी से मिल चुकी है राणा को एनओसी
रिपोर्ट में यूपीसीए की ओर से कहा गया है कि नितीश राणा ने एनओसी मांगी थी, जो उन्हें दे दी गई है। जब टीम बदलने की वजह के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि उनका कुछ पारिवारिक कारण है। इस बीच डीडीसीए के सचिव ने भी इस बात की पुष्टि की है कि यूपी से राणा को एनओसी मिल गई है, हालांकि डीडीसीए को अभी इसकी प्रति नहीं मिली है। जब एनओसी मिल जाएगी, उसके बाद ही नितीश राणा के खेलने को लेकर कुछ कहा जा सकेगा।
बीच आईपीएल में बाहर हो गए थे नितीश राणा
हालांकि नितीश राणा का फार्म बहुत अच्छा नहीं चल रहा है। डोमेस्टिक क्रिकेट के अलावा उन्होंने आईपीएल में कुछ ही अच्छी पारियां खेली बाकी वे नाकाम ही रहे। हालांकि कुछ ही समय बाद वे चोटिल होकर बाहर भी हो गए थे। इस साल नितीश राणा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे। राजस्थान के लिए 11 पारियां खेलकर उन्होंने 217 रन बनाए थे, इसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। नितीश राणा का नाम यूपी टी20 लीग के लिए भी शामिल नहीं किया गया है। अब ये तो करीब करीब पक्का है कि राणा दिल्ली के लिए खेलेंगे, लेकिन नजर उनके प्रदर्शन पर रहेगी कि वे वहां पहुंचकर कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं।