कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन की धारदार गेंदबाजी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 198 रन से हरा दिया है। मंगलवार को हेगले ओवल में खेले गए मुकाबले में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर ली है। खेल के आखिरी दिन 94/4 से आगे खेलते हुए डेवोन कॉनवे और टॉम ब्लंडेल ने न्यूजीलैंड को खेल में बनाए रखा। दोनों ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की। पहले सत्र में दक्षिण अफ्रीका महज एक विकेट लेने में सफल रहा। जब लूथो सिपमला ने कॉनवे को आउट किया। कॉनवे ने 92 रनों का योगदान दिया।
हालांकि, दूसरे सत्र में पूरे खेल का रंग बदल गया और दक्षिण अफ्रीका की धारदार गेंदबाजी के आगे कीवी टीम धाराशाई हो गयी।अफ्रीका ने मेजबान टीम टीम को महज 227 रनों पर समेट कर 198 रन से जीत हासिल की। अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा, मार्को जेनसेन और केशव महाराज ने तीन-तीन विकेट लिए। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 276 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी।
संक्षिप्त स्कोर: दक्षिण अफ्रीका 364 और 425/9
न्यूजीलैंड 294 और 227
Latest Cricket News