ODI WC 2023 : पाकिस्तान को फिर मुंह की खानी पड़ी, वन डे विश्व कप को लेकर आया बहुत बड़ा अपडेट!
ODI WC 2023 : वनडे विश्व कप अब करीब है, लेकिन इसका फाइनल शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया जा सका है, इसके लिए पाकिस्तान को ही जिम्मेदार माना जा रहा है।
ODI World Cup 2023 : पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त अफरा तफरी का सा माहौल बना हुआ है। ना तो क्रिकेट ठीक से चल पा रहा है और ही उनका बोर्ड। इस बीच अभी तक पीसीबी के चीफ की कुर्सी संभालने वाले नजम सेठी ने अपने पद से इस्तीफा देकर अचानक सनसनी सी फैला दी है। नजम सेठी करीब छह महीने ही इस कुर्सी पर बैठ पाए। अब देखना होगा कि इस पर कौन काबिज होता है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट को एक बार फिर से मुंह की खानी पड़ी है और इस दफा मामला वनडे विश्व कप 2023 से जुड़ा हुआ है। जिसको लेकर पीसीबी की ओर से डिमांड पर डिमांड की जा रही थी।
वनडे विश्व कप में अहमदाबाद में भारत और अफगानिस्तान से चेन्नई में नहीं खेलना चाहता पाकिस्तान
भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में अब महज चार महीने से भी कम का वक्त बचा हुआ है। अक्टूबर से लेकर नवंबर तक विश्व कप आयोजन होना है, लेकिन मजे की बात ये है कि इसका पूरा शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हो पाया है। इसका कारण कहीं न कहीं पाकिस्तान ही माना जा रहा है। आईसीसी की ओर से विश्व कप का एक संभावित शेड्यूल बनाकर सभी क्रिकेट बोर्ड को भेजा गया, बाकी बोर्ड ने तो से मान लिया और अपनी हरी झंडी भी दे दी, लेकिन पाकिस्तान ने इसे स्वीकार नहीं किया। दरअसल संभावित शेड्यूल में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रखा गया है, लेकिन पाकिस्तान वहां खेलना नहीं चाहता, उसकी ओर से आईसीसी से कहा गया है कि उनका भारत के खिलाफ होने वाला मैच किसी और स्थान पर ट्रांसफर किया जाए। यहां तक तो तब भी ठीक था, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ये भी चाह रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ उनका मैच जो चेन्नई में रखा गया है, उसमें भी बदलाव किया जाए।
वन डे विश्व कप का पूरा शेड्यूल हो सकता है जल्द ही जारी
वनडे विश्व कप शेड्यूल पहले ही लेट हो गया है। ऐसे में पाकिस्तान इसमें और देरी करा रहा है। इस बीच खबर है कि पाकिस्तान की इस बारे में कोई सुनवाई नहीं हुई है। यानी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अहमदाबाद में ही होगा, वहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच का मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। हालांकि अभी तक इस पूरे मामले को लेकर आईसीसी की ओर से कोई भी बयान नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी मांग के पक्ष में कोई ठोस सुबूत पेश नहीं कर पाया है, इसलिए उसे पहले जो शेड्यूल सामने आया है, माना जा रहा है कि वही आखिरी होगा और अब कुछ ही दिन के भीतर से जारी कर दिया जाएगा।