A
Hindi News खेल क्रिकेट पिछले T20 WC से कितनी बदल गई पाकिस्तानी टीम, 2 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, कोच और कप्तान भी बदला

पिछले T20 WC से कितनी बदल गई पाकिस्तानी टीम, 2 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, कोच और कप्तान भी बदला

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में पाकिस्तान की टीम काफी बदल गई है।

Pakistan T20 World Cup 2026 Squad- India TV Hindi Image Source : AP पाकिस्तानी टीम

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी T20 वर्ल्ड कप 2026 में बिल्कुल बदले हुए रूप में नजर आने वाली है। पिछले T20 वर्ल्ड कप 2024 की तुलना में टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। नए कप्तान, नए कोच और कई नए चेहरों के साथ पाकिस्तान ने भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाया है। 25 जनवरी 2026 को घोषित किए गए पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार T20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे।

कप्तानी की जिम्मेदारी इस बार सलमान अली आगा के कंधों पर है, जबकि टीम के कोच की भूमिका में न्यूजीलैंड के माइक हेसन नजर आएंगे। पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों में सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक शामिल हैं। इस बार वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम से पता चल रहा है कि पाकिस्तान युवा और नए टैलेंट पर भरोसा जता रहा है।

कोच से लेकर कप्तान तक बदला

अगर T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम पर नजर डालें, तो उस समय पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथों में थी और टीम के कोच गैरी कर्स्टन थे। उस स्क्वॉड में मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन अब दोनों ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। खास बात यह है कि आमिर और इमाद ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिटायरमेंट से वापसी की थी, हालांकि उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। वर्ल्ड कप खत्म होने के महज 6 महीने बाद दिसंबर 2024 में दोनों ने एक बार फिर क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

ये खिलाड़ी नहीं बना सके जगह      

इसके अलावा 2024 T20 वर्ल्ड कप टीम का अहम हिस्सा रहे मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी भी इस बार के स्क्वॉड में जगह नहीं बना सके हैं। हालांकि बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और फखर जमान जैसे अनुभवी खिलाड़ी अब भी टीम में बने हुए हैं। कुल मिलाकर, पाकिस्तान की यह टीम पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में कहीं ज्यादा नई टीम नजर आ रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह बदली हुई टीम T20 वर्ल्ड कप 2026 में कितना प्रभाव छोड़ पाती है।

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, मोहम्मद ख्वाजा (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक।

Latest Cricket News