एशिया कप 2025 से पहले ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगा पाकिस्तान, जानें भारत में कैसे देखें LIVE
ट्राई सीरीज में पहला मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 29 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं।

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी टीम यूएई की धरती पर होने वाली ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी। इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी। एशिया कप से पहले पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा करके लय हासिल करने की कोशिश करेगी।
यूरोस्पोर्ट्स चैनल पर आएगा लाइव प्रसारण
ट्राई सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप पर आएगी। बस इसके लिए फैंस को अपने फोन में फैनकोड ऐप डाउनलोड करना होगा। वहीं इन मैचों का लाइव प्रसारण यूरोस्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। ट्राई सीरीज के सभी मुकाबले शारजाह के क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार 8: 30 बजे से होगी। वहीं इसका टॉस आधे घंटे पहले होगा।
अफगानिस्तान से होगा पाकिस्तान का पहला मुकाबला
ट्राई सीरीज में पाकिस्तानी टीम अपना पहला मुकाबला 29 अगस्त को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तानी टीम कमान सलमान अली आगा के हाथों में है। वहीं अफगानिस्तानी टीम के कप्तान राशिद खान हैं। इसके बाद पाकिस्तानी टीम यूएई के खिलाफ 30 अगस्त को मैच खेलेगी। फिर 2 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ और चार सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच खेलेगी।
T20I में ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अभी तक T20I क्रिकेट में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 4 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है और तीन मैचों में अफगानिस्तान ने बाजी मारी है। ऐसे में पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा सा भारी है।
ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का स्क्वाड:
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम।
यह भी पढ़ें:
एशिया कप के लिए दुबई कब पहुंचेगी टीम इंडिया, सामने आई डेट, इस दिन होगा टीम का पहला प्रैक्टिस सेशन