A
Hindi News खेल क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कमिंस की फिटनेस ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन, शुरुआती मैचों में इस वजह नहीं खेल पाएंगे

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कमिंस की फिटनेस ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन, शुरुआती मैचों में इस वजह नहीं खेल पाएंगे

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अपने स्क्वाड का ऐलान कुछ दिन पहले कर दिया था, जिसमें पैट कमिंस का नाम भी शामिल था, जिनके टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में खेलना तय नहीं है।

Pat Cummins- India TV Hindi Image Source : AP पैट कमिंस

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने मेगा टूर्नामेंट के लिए अपने प्रोविजनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया था, जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड को भी जगह मिली हुई है। वहीं अब पैट कमिंस की फिटनेस ने ऑस्ट्रेलिया टीम की टेंशन मेगा टूर्नामेंट से पहले बढ़ा दी है। कमिंस शुरुआती ग्रुप मुकाबलों में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे और सुपर-8 स्टेज से मैदान पर उतर सकते हैं।

पीठ की चोट के चलते शुरुआती मैच से रहेंगे बाहर

पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए जानकारी दी कि ये दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी में होने वाली टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वर्ल्ड कप से पहले दोनों तैयार हो जाएंगे। पैट कमिंस को पूरी तरह से ठीक होने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है, जिसमें वह टूर्नामेंट के दूसरे स्टेज से उपलब्ध रहेंगे, जिस तरह से वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ट्रैविस हेड के साथ हुआ था। मैं उम्मीद करता हूं कि उससे पहले तक टीम बेहतर ही प्रदर्शन करेगी। वहीं हेजलवुड और टिम डेविड दोनों ही टूर्नामेंट की शुरुआत से उपलब्ध रहने की उम्मीद है।

जनवरी में कमिंस अपनी चोट की कराएंगे जांच

ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस स्ट्रेस इंजरी से उबरने के बाद अपने वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए जुलाई के बाद एकमात्र प्रतिस्पर्धी मैच दिसंबर में एडिलेड एशेज टेस्ट खेला था। ऐसे में वह अब जनवरी महीने के आखिर में एकबार फिर से अपनी चोट को लेकर जांच कराएंगे। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों के मुताबिक, हर टीम को जनवरी के आखिर तक अपने आखिरी 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का फैसला करना है, जिसमें उसके बाद बदलाव आईसीसी की अनुमति मिलने के बाद ही किया जा सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने टी20 में किया बड़ा कारनामा, अब नजरें क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर

मुस्तफिजुर रहमान पर मचे बवाल के बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का बड़ा बयान, KKR को दिया ये खास निर्देश

Latest Cricket News