आईसीसी ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2026 से बांग्लादेश की टीम को बाहर कर दिया है। वहीं आईसीसी की तरफ से आधिकारिक फैसला आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी का भी बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने एक तरह से गीदड़भभकी देने का काम किया है। बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पीसीबी चीफ नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है, हम इसका फैसला सरकार से मंजूरी मिलने के बाद करेंगे।
पाकिस्तानी टीम के हिस्सा लेना का फैसला सरकार करेगी
मोहसिन नकवी ने बांग्लादेश को लेकर आईसीसी का फैसला आने के बाद दिए बयान में कहा कि पाकिस्तानी टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी या नहीं इसका फैसला पाकिस्तान की सरकार करेगी और उनकी मंजूरी मिलने के बाद ही हम आगे बढ़ेंगे। अभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री देश में नहीं हैं और उनके लौटने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद उनसे इस मुद्दे पर बातचीत होने के बाद हम कोई अंतिम फैसला लेंगे। बांग्लादेश की टीम के साथ अन्याय हुआ है। अगर हम इस टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो आईसीसी को किसी और टीम को खिलाने का फैसला लेना पड़ेगा। मैंने सभी आईसीसी बोर्ड के सदस्यों के साथ हुई मीटिंग में भी यही कहा था। एक देश के लिए एक नियम और दूसरे के लिए दूसरा नहीं चल सकता। बांग्लादेश भी हम सभी बोर्ड की तरह एक अहम सदस्य है।
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मिला मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता को जाहिर करते हुए आईसीसी भारत की जगह दूसरे वेन्यू पर मुकाबले कराने को लेकर लेटर लिखा था, इसके बाद आईसीसी ने सभी जांच करते हुए उनकी मांग को ठुकरा दिया। आईसीसी के फैसले के बाद बीसीबी ने अपनी टीम भारत भेजने से मना कर दी थी, जिसके बाद आईसीसी को आखिरकार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला लेना पड़ा और उनकी जगह पर अब स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: फिर होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा! वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें शेड्यूल
सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी करते ही आलोचकों पर साधा निशाना, पत्नी को लेकर भी कही ये बात; देखें VIDEO
Latest Cricket News