इस खिलाड़ी ने क्रिकेट छोड़ने का बना लिया था मन, अब ऑक्शन में 14.2 करोड़ लेकर मचाई सनसनी
उत्तर प्रदेश के 20 साल के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने IPL 2026 के ऑक्शन में कमाल कर दिया। प्रशांत वीर 14.2 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बने।

Prashant Veer: IPL 2026 के ऑक्शन में एक ऐसा नाम सुर्खियों में आ गया, जिसे पहले बहुत कम लोग जानते थे। प्रशांत वीर। जैसे ही इस खिलाड़ी पर बोली शुरू हुई, वैसे ही इस युवा खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजियों की नजरें टिक गईं। देखते ही देखते पांच टीमों के बीच जबरदस्त बोली लगनी शुरू हो गई और आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14.2 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया। इसके साथ ही प्रशांत वीर IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने का सफर प्रशांत के लिए बिल्कुल आसान नहीं रहा। भारत के कई युवा क्रिकेटरों की तरह उन्हें भी संघर्षों के लंबे दौर से गुजरना पड़ा।
प्रशांत के बचपन के कोच राजीव गोयल ने खुलासा किया कि साल 2020 में वह क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके थे। उसी साल उनके दादा का निधन हो गया था, जो परिवार की आय का इकलौता सहारा थे। LIC से मिलने वाली दादा की पेंशन से ही प्रशांत के क्रिकेट खर्च चलते थे। उनके पिता उत्तर प्रदेश के अमेठी में सरकारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षामित्र हैं और पांच सदस्यों के परिवार का खर्च उठाना उनके लिए बेहद मुश्किल था।
राजीव गोयल ने Cricbuzz से बातचीत में बताया कि साल 2020 में प्रशांत क्रिकेट छोड़ना चाहता था। उस वक्त हालात बहुत कठिन थे। उन्होंने न सिर्फ प्रशांत की सभी जरूरतों का ख्याल रखा, बल्कि उन्हें लगातार ट्रेनिंग देकर आगे बढ़ने का हौसला भी दिया।
कोच के साथ ने दिया हौसला
खुद प्रशांत वीर ने इंडिया टुडे से बातचीत में माना कि उनके कोच राजीव गोयल ने मुश्किल समय में उन्हें आर्थिक और मानसिक दोनों तरह से सहारा दिया। प्रशांत ने कहा कि काफी चुनौतियां थीं, लेकिन उनके परिवार ने हमेशा उनके क्रिकेट और सपनों को प्राथमिकता दी। दादा के जाने के बाद राजीव गोयल सर जैसे लोगों ने उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से संभाला। वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें ऐसे लोग मिले।
घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में प्रशांत वीर के बल्ले और गेंद दोनों ने फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचा। यूपी T20 लीग में उन्होंने नोएडा किंग्स की कप्तानी करते हुए 10 मैचों में 155.34 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए और साथ ही आठ विकेट भी झटके। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी यही फॉर्म जारी रखा। उन्होंने 169.69 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए और 6.76 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट झटके। संघर्ष, समर्थन और शानदार प्रदर्शन, इन तीनों ने मिलकर प्रशांत वीर को IPL 2026 के ऑक्शन का सबसे बड़ा चेहरा बना दिया। अब सभी की नजरें इस पर होंगी कि चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में यह युवा सितारा अपने सपनों को कैसे उड़ान देता है।
यह भी पढ़ें
IPL 2026 ऑक्शन हुआ खत्म कुल 77 प्लेयर्स बिके, यहां देखें सभी 10 टीमों का फुल स्क्वाड
IPL 2026 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों पर बरसा छप्पर फाड़ पैसा