A
Hindi News खेल क्रिकेट क्विंटन डी कॉक का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी

क्विंटन डी कॉक का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले टी20 में क्विंटन डी कॉक ने बड़ा कारनामा किया है।

Quinton De Cock- India TV Hindi Image Source : AP क्विंटन डी कॉक

Quinton De Cock Record: वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 49 गेंदों पर 115 रन की तूफानी पारी खेली। इस शतकीय पारी के दौरान डी कॉक ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपने 12000 रन पूरे कर लिए। इस मुकाम को हासिल करने वाले वह साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बने हैं।

साउथ अफ्रीका के लिए किन खिलाड़ियों ने बनाए हैं 12000 टी20 रन?

टी20 फॉर्मेट साउथ अफ्रीका के लिए 12000 हजार रन बनाने वाले सबसे पहले बल्लेबाल फाफ डु प्लेसिस थे। फाफ डु प्लेसिस ने अपने करियर में टी20 फॉर्मेट में 431 मैचों की 407 पारियों में 32.80 के औसत से 12041 रन बनाए हैं। वहीं डी कॉक की बात करें तो वह अब तक इस फॉर्मेट में 430 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 416 पारियों में 31.46 के औसत से 12113 रन आए हैं। इस दौरान वह 8 शतक और 81 अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके बाद लिस्ट में तीसरे अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर हैं, उन्होंने 550 मैचों में 11711 रन बनाए हैं।

डी कॉक ने अपनी पारी के दौरान लगाए थे 10 छक्के

क्विंटन डी कॉक ने अपनी 115 रनों की पारी में 10 छक्के लगाए। यह साउथ अफ्रीका के लिए एक पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा सिक्स है। साउथ अफ्रीका के लिए रिचर्ड लेवी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2012 में 13 सिक्स लगाए थे, उनका यह रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। वहीं रीजा हेंड्रिक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 2024 में खेले गए मैच में 10 छक्के लगाए थे। अब वह क्विंटन डी कॉक ने ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ किया है।

साउथ अफ्रीका ने आसानी से चेज किया 222 रन का टारगेट

वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए थे। उन्होंने अफ्रीकी टीम के सामने 222 रन का टारगेट रखा था। अफ्रीका ने यह टारगेट महज 17.3 ओवर में ही चेज कर डाला। यह T20I क्रिकेट के इतिहास में उनका 200 से अधिक रनों का चेज किया गया अब तक का सबसे बड़ा टारगेट है, वहीं फुल मेंबर टीम द्वारा यह चौथे सबसे तेज 200+ चेज करने का रिकॉर्ड है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में सबसे तेज 200 से अधिक रन का टारगेट चेज करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। भारत ने महज 15.2 ओवर में 209 रन का टारगेट चेज किया था।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2026 से पहले बजी खतरे की घंटी, खुल गई टीम इंडिया की पोल

संजू सैमसन खुद बैकफुट पर, दो साल बाद किया ऐसा फैसला, जो हैरान कर देगा

Latest Cricket News