A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में क्यों मिली टीम इंडिया को हार? रवि शास्त्री ने बताए ये 2 टर्निंग पॉइंट

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में क्यों मिली टीम इंडिया को हार? रवि शास्त्री ने बताए ये 2 टर्निंग पॉइंट

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं। तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसमें भारत को 22 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

ind vs eng - India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर 1-2 से पिछड़ चुकी है। हार से टेस्ट सीरीज का आगाज करने वाली टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए एजबेस्टन टेस्ट अपने नाम किया था। इस तरह शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की थी। हालांकि, इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए एक बार फिर टीम इंडिया को सीरीज में पीछे कर दिया।

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के पास जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने का मौका था लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम और उसके फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 193 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 22 रनों से मुकाबला हार गई। इस मैच के बाद क्रिकेट जगत में टीम इंडिया की हार पर जमकर चर्चा हो रही है। इस चर्चा में अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी शामिल हो गए हैं। शास्त्री ने ICC रिव्यू में तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन भारत की करीबी हार के अहम पलों पर चर्चा की।

क्या था मैच का टर्निंग पॉइंट?

शास्त्री ने उन टर्निंग पॉइंट के बारें में बात की, जिन्होंने मैच का रूख इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया। रवि शास्त्री ने ICC रिव्यू के ताजा संस्करण में संजना गणेशन से कहा कि इस टेस्ट मैच में उनके लिए टर्निंग पॉइंट सबसे पहले ऋषभ पंत का आउट होना था। पहली पारी में ऋषभ पंत 74 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए थे। 

शास्त्री ने कहा कि दूसरी पारी में 40/1 के स्कोर पर उन्हें लगा कि करुण नायर की एकाग्रता में भारी चूक थी, उन्होंने एक सीधी गेंद को छोड़ दिया और इंग्लैंड के लिए रास्ता खोल दिया। उनका मानना है कि उस विकेट ने बहुत कुछ बदल दिया। आपने देखा कि जब सिराज ने बल्लेबाजी की, जब बुमराह ने बल्लेबाजी की, जब जडेजा ने बल्लेबाजी की। एक बार जब गेंद 40 ओवर पुरानी हो गई, तो वे शायद ही कोई गलती करते। अगर चौथे दिन अंत में टीम इंडिया का टॉप आर्डर थोड़ा और मानसिक रूप से मजबूत होता, तो यह मैच भारत के नाम होता।

इंग्लैंड ने मौकों का फायदा उठाया

शास्त्री का मानना है कि मैच में भारत की स्थिति अच्छी थी, लेकिन इंग्लैंड को इस बात के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए कि उसने जरूरी मौकों का फायदा उठाया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की तारीफ करनी होगी। जब हालात मुश्किल हुए, तो उन्होंने उन मौकों का फायदा उठाया। जब उन्हें कोई रास्ता दिखा, तो उन्होंने तुरंत उसका फायदा उठा लिया। 

Latest Cricket News