Ravindra Jadeja ODI Wickets: भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हमेशा से ही अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अपना ओवर जल्दी पूरा कर लेते हैं और उनके स्पिन के जादू से बच पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दोनों मैचों में वह भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक विकेट हासिल किया। उन्होंने कई शानदार ओवर फेंके। उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी खेलना लगभग तय है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला 2 मार्च को खेलेगी।
जडेजा कर सकते हैं कमाल
रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 12 मैचों में कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं। जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में क्रिस गेल, शेन वॉटसन और शेन बॉन्ड जैसे दिग्गज प्लेयर्स की बराबरी पर है। इन तीनों प्लेयर्स ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 17-17 विकेट चटकाए हैं। अब अगर जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में एक विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में गेल, वॉटसन और शेन बॉन्ड से आगे निकल जाएंगे।
भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए साल 2009 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह अभी तक 201 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2779 रन निकले हैं। इसके अलावा 227 विकेट भी चटकाए हैं। वह टीम इंडिया के लिए 80 टेस्ट और 74 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 323 विकेट और 3370 रन दर्ज हैं।
भारत के लिए जीत चुके हैं चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे और बल्ले से 33 रन भी बनाए थे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला था।
यह भी पढ़ें:
CSK की टीम ने इसे सौंपी अहम जिम्मेदारी, IPL 2025 से पहले लिया बड़ा फैसला
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से खेला सिर्फ एक मैच, 25 साल पहले मिला था गहरा जख्म
Latest Cricket News