A
Hindi News खेल क्रिकेट ऋषभ पंत इंग्लैंड में रच देंगे इतिहास? खतरे में एमएस धोनी का बहुत बड़ा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत इंग्लैंड में रच देंगे इतिहास? खतरे में एमएस धोनी का बहुत बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहद कम समय में टेस्ट क्रिकेट में बड़ा नाम कमाया है। अब वह उनके सामने इंग्लैंड में परफॉर्म करने की चुनौती है।

Rishabh Pant - India TV Hindi Image Source : GETTY ऋषभ पंत

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। अब सभी को 20 जून से हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के आगाज होने का बेसब्री से इंतजार है। पहली बार टीम इंडिया टेस्ट में युवा शुभमन गिल की कप्तानी में खेलती नजर आएगी। इस दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे। ऐसे में शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे युवाओं पर रन बनान का दारोमदार होगा।

इंग्लैंड में अगर पंत का बल्ला चलता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। पंत इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। अगर वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 222 रन बनाने में कामयाब रहते हैं, तो वह महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन जाएंगे।

क्या है रिकॉर्ड?

इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी शीर्ष पर हैं। धोनी ने इंग्लैंड में 23 पारियों में कुल 778 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के रोड मार्श, साउथ अफ्रीका के जॉन वेट, ऑस्ट्रेलिया के इयान हिली, वेस्टइंडीज के जेफ डुजोन और भारत के फारूख इंजीनियर इस लिस्ट में शामिल हैं।

ऋषभ पंत कितने करीब?

ऋषभ पंत इस लिस्ट में 556 रन के साथ सातवें नंबर पर हैं, और दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने ये रन सिर्फ 17 पारियों में ही बना डाले हैं। यानी पंत के पास इस आंकड़े को पार करने के लिए कई मौके हैं, और अगर वो अपने आक्रामक अंदाज में खेलते रहे, तो जल्द ही एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ सकते हैं।

इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज

  • एमएस धोनी (IND)- 778 (23 पारी) 
  • रोड मार्श (AUS)- 773 (35 पारी)
  • जॉन वेट (SA)- 684 (27 पारी)
  • इयान हिली (AUS)- 624 (24 पारी)
  • जेफ डुजोन (WI)- 604 (20 पारी)
  • फारूख इंजीनियर (IND)- 563 (17 पारी)
  • ऋषभ पंत (IND)- 556 (17 पारी)

गौरतलब है कि भारतीय टीम के इस इंग्लैंड दौरे के साथ ही WTC 2025-27 साइकिल की शुरुआत होनी है। ऐसे में पंत के पास इंग्लैंड में इस ऐतिहासिक मुकाम तक पहुंचने का सुनहरा मौका रहेगा। 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
  • दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई,एजबेस्टन (बर्मिंघम)
  • तीसरा टेस्ट: 10 -14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
  • चौथा टेस्ट:  23 - 27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
  • पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई- 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल (लंदन)

Latest Cricket News