भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। आगामी मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान काफी पहले किया जा चुका है, जिसमें कुलदीप यादव का नाम भी शामिल है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप में कुलदीप टीम इंडिया के लिए मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं ऐसे में उनका प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का भी एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुलदीप को अपने खास अंदाज में चेतावनी भी दी है।
बॉल डाल अपना चुपचाप और पीछे जा
कुलदीप यादव को अब तक कई बार ऐसा देखा गया है कि वह गेंद डालने के तुरंत बाद पैड पर लगते ही अपील कर देते हैं, जिसमें अंपायर के मना करने के बाद वह कप्तान पर डीआरएस लेने का भी दबाव बनाते हुए दिखाई दिए हैं। रोहित शर्मा ने कई बार कुलदीप को ऐसा करते देख मुकाबले के बीच में डांट भी लगाई है कि उन्हें हर गेंद पर अपील करने से बचना चाहिए। वहीं टी20 वर्ल्ड कप को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर कप्तान रोडमैप शो में जतिन सप्रू से बात करते हुए रोहित ने कुलदीप यादव को लेकर मेगा इवेंट के लिए कोई सलाह देने को लेकर पूछे जाने पर कहा कि भाई साहब को मेरी तरफ से कोई सलाह नहीं है। बस चुपचाप गेंद डालो और फेंकने के बाद पीछे हट जाओ । आप हर गेंद पर अपील नहीं कर सकते हैं।
कुलदीप और वरुण दोनों को एकसाथ खिलाना मुश्किल होगा
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जो स्क्वाड का ऐलान किया है, उसमें कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दोनों को जगह मिली है। ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 में एकसाथ खिलाना काफी मुश्किल जरूर होने वाला है। इसको लेकर रोहित शर्मा से जब इस शो पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि आप दोनों को एक साथ कैसे खिलाते हैं। अगर आप दोनों को शामिल करने का कॉम्बिनेशन बनाना है तो आप उसी स्थिति में खिला सकते हैं जब आप सिर्फ दो तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला लेते हैं। बता दें कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को यूएसए की टीम के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें
रोहित-कोहली को लगेगा बड़ा झटका, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए BCCI बना रहा है खास प्लान
टीम इंडिया की नई T20I सीरीज का हुआ ऐलान, 5 मैचों के लिए इस देश का करेगी दौरा
Latest Cricket News