A
Hindi News खेल क्रिकेट खतरे में वीरेंद्र सहवाग का बहुत बड़ा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में हिटमैन के पास नबंर-1 बनने का मौका

खतरे में वीरेंद्र सहवाग का बहुत बड़ा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में हिटमैन के पास नबंर-1 बनने का मौका

IND vs AUS: 3 मैचों की ODI सीरीज का आगाज होने में अब सिर्फ चंद दिन बचे हैं। पर्थ में जब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला ODI खेला जाएगा तो सभी की निगाहें पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी होंगी।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : AP रोहित शर्मा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा के पास वैसे तो कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा, लेकिन इनमें एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसको अपने नाम करने के लिए उन्हें तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करनी होगी। 

दरअसल, भारत के दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग का एक बहुत बड़ा कीर्तिमान रोहित के निशाने पर होगा। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ये कीर्तिमान बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने से जुड़ा है। अगर रोहित इस रिकॉर्ड को तोड़ते हैं, तो वे न सिर्फ सहवाग को पीछे छोड़ देंगे बल्कि खुद को भारत के सबसे सफल ओपनरों में शीर्ष पर स्थापित कर देंगे।

सहवाग का महारिकॉर्ड खतरे में

गौरतलब है कि भारत के लिए बतौर ओपनर अब तक सबसे ज्यादा रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाए हैं। उनके नाम बतौर ओपनर 321 इंटरनेशनल मैचों में 15758 रन दर्ज हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने 348 मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज 15584 रन बनाए हैं। यानी अब वे सहवाग से सिर्फ 174 रन पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी ODI सीरीज में अगर रोहित का बल्ला चला और 174 रन बनाने में सफल रहे, तो वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन जाएंगे।

तीन मैचों में बन सकता है इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ ODI फॉर्मेट में कई यादगार पारियां खेली हैं, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। हिटमैन 273 ODI मैचों में 48 से ज्यादा के औसत से 11168 रन बना चुके हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI में उन्होंने 57.30 के औसत से 2407 रन बनाए हैं। वह 8 शतक और 9 अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर

  • वीरेंद्र सहवाग – 15758 रन
  • रोहित शर्मा – 15584 रन
  • सचिन तेंदुलकर – 15335 रन
  • सुनील गावस्कर – 12258 रन
  • शिखर धवन – 10867 रन

Latest Cricket News