A
Hindi News खेल क्रिकेट सिर्फ 2 रन बनाकर रोहित-विराट बना देंगे ये कीर्तिमान, सचिन-गांगुली से जुड़ेगा कनेक्शन

सिर्फ 2 रन बनाकर रोहित-विराट बना देंगे ये कीर्तिमान, सचिन-गांगुली से जुड़ेगा कनेक्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 बनाते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit Sharma And Virat Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है। उन्होंने भारतीय टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। पिछले एक दशक से ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ हैं। काफी हद भारतीय बल्लेबाजी इन दोनों खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देती है। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली जोड़ी के तौर पर दो रन बना लेते हैं, तो वनडे क्रिकेट में ये खिलाड़ी एक नया कीर्तिमान बना देंगे। 

रोहित-विराट करेंगे ये कमाल

विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 रन और बना लेती है, तो वह वनडे क्रिकेट में 5000 रनों की पार्टनरशिप पूरी कर लेंगे। ODI क्रिकेट में भारत के लिए अभी तक 5000 से ज्यादा रनों की साझेदारी सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन-रोहित शर्मा ने की है। सचिन-गांगुली ने भारत के लिए 8227 रनों की साझेदारी की है। 

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा साझेदारी करने वाली जोड़ी: 

1. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर- 8227 रन
2. शिखर धवन और रोहित शर्मा- 5206 रन 
3. रोहित शर्मा और विराट कोहली- 4998 रन 

भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मिली जगह 

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। अब टेस्ट के बाद भारतीय टीम की निगाहें वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने पर होंगी। वेस्टइंडीज टूर के लिए भारतीय टीम में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को जगह मिली है। वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज अहम है।  

Latest Cricket News