A
Hindi News खेल क्रिकेट NZ सीरीज में रोहित शर्मा रहे सुपर फ्लॉप, नहीं खेल पाए एक भी बड़ी पारी, बतौर ओपनर 7वीं बार हुआ ऐसा

NZ सीरीज में रोहित शर्मा रहे सुपर फ्लॉप, नहीं खेल पाए एक भी बड़ी पारी, बतौर ओपनर 7वीं बार हुआ ऐसा

न्यूजीलैंड सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उनका बल्ला इस सीरीज में पूरी तरह से खामोश रहा।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : PTI रोहित शर्मा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला। इस सीरीज में उन्हें तीन मैचों में खेलने का मौका मिला और तीनों ही पारियों में वह अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। उनके इस खराब प्रदर्शन की वजह से ही टीम इंडिया को इस वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में उनके खराब प्रदर्शन को देखने के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है।

न्यूजीलैंड सीरीज में सिर्फ 61 रन बना पाए रोहित

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित ने जिस तरीके का प्रदर्शन किया उसके बाद वह खुद भी अपने आंकड़े नहीं देखना पसंद करेंगे। इस सीरीज में वह एक बार भी 30 का आंकड़ा नहीं छू पाए। उनके बल्ले से तीन मैचों में मात्र 61 रन आए। 38 वर्षीय रोहित ने पहले वनडे में 38 गेंदों में चार चौके की मदद 24 रन बनाए। राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 29 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। उन्होंने यहां तीन चौके और दो छक्के लगाए। वहीं इंदौर में खेले गए आखिरी वनडे मैच में वह 13 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित शर्मा के साथ सातवीं बार हुआ ऐसा

रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर एक वनडे सीरीज (कम से कम तीन पारियों में बैटिंग) में सातवीं बार 100 से कम रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे सीरीज में सबसे कम रन 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बनाए थे। उस सीरीज में रोहित के बल्ले से सिर्फ 29 रन आए थे। रोहित ने जून 2007 में वनडे फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था। वह अब तक 282 वनडे मैचों में 48.84 के औसत से 11577 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान वह 33 शतक और 61 अर्धशतक लगा चुके हैं।

सिर्फ वनडे और आईपीएल में खेलते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। अब वह सिर्फ वनडे और आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। ऐसे में अब रोहित टीम इंडिया के लिए जून जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे। इससे पहले हिटमैन आईपीएल 2026 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। इस आईपीएल सीजन में रोहित बल्ले से जरूर कुछ न कुछ कमाल करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का बहुत बड़ा रिकॉर्ड, शतक लगाकर रच दिया इतिहास

T20I सीरीज के लिए हुआ स्क्वॉड का ऐलान, 20 साल के गेंदबाज को मिला मौका, दो बड़े प्लेयर्स हुए बाहर

Latest Cricket News