IPL 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स का ये है पूरा स्क्वाड, इन प्लेयर्स पर खर्च की मोटी रकम
Rajasthan Royals Full Squad: राजस्थान रॉयल्स ने इस बार टीम को और भी ज्यादा मजबूत करने की कोशिश की है। टीम ने रवि बिश्नोई को काफी महंगे दाम पर खरीदा है। साथ ही संजू सैमसन की जगह रवींद्र जडेजा और सैम करन पहले ही टीम में आ चुके हैं।

IPL 2026 RR Full Squad: राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के अगले सीजन के लिए तैयार है। टीम ने कुछ नए खिलाड़ियों को अपने पाले में करने में कामयाबी हासिल की है। खास बात ये है कि टीम अपने कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपरकिंग्स को ट्रेड कर दिया है। वहीं उनकी जगह रवींद्र जडेजा और सैम करन को अपने पास बुला लिया है। टीम ने इस बार की नीलामी में रवि बिश्नोई पर काफी रकम खर्च की।
रवि बिश्नोई पर टीम ने खर्च कर दी मोटी रकम
आईपीएल 2026 के लिए हुई नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स पहले से ही रवि बिश्नोई पर नजर लगाए बैठी थी। इसलिए जैसे ही ऑक्शन में उनका नाम पुकारा गया तो उन पर बोली लगनी शुरू हो गई। कुछ और टीमों ने भी उन पर बोली लगाई, लेकिन बोली ज्यादा जाती देख वे पीछे हट गई। इसके बाद राजस्थान ने रवि बिश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया। बिश्नोई राजस्थान के ही हैं, वे पहली बार आईपीएल में अपनी होम टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बिश्नोई के लिए एसआरएच और सीएसके ने भी बोली लगाई, लेकिन बाद में उन्हें हार माननी पड़ी।
नए और युवा खिलाड़ियों पर खेला दांव
रवि बिश्नोई पर मोटी रकम खर्च करने के बाद राजस्थान ने बाकी खिलाड़ियों पर ज्यादा रकम खर्च नहीं की, क्योंकि टीम पहले से ही काफी हद तक कम्पलीट नजर आ रही है।सुशांत मिश्रा को 90 लाख, यश राज पुंजा को 30 लाख रुपये और विघ्नेश पुथुर पर टीम ने 30 लाख रुपये खर्च किए।
इस बार कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान
इससे पहले तक राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे थे, लेकिन अब वे सीएसके चले गए हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगले साल होने वाले आईपीएल में टीम की कप्तानी कौन करेगा। इसके लिए सबसे मजबूत दावेदार रवींद्र जडेजा नजर आते हैं। हालांकि टीम के लिए पहले से ही खेल रहे यशस्वी जायसवाल को भी कम करके नहीं आंका जा सकता। आने वाले वक्त में नजर इस पर रहेगी कि टीम अपना नया कप्तान किसे बनाती है। टीम को संजू सैमसन की कमी खेल सकती है। लेकिन वैभव सूर्यवंशी कमाल का खेल दिखा रहे हैं। वे ही टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
आरआर ने आईपीएल2926 ऑक्शन में इन प्लेयर्स को खरीदा
रवि बिश्नोई (7.20 करोड़ रुपये)
सुशांत मिश्रा (90 लाख रुपये)
यशराज पुंजा (30 लाख रुपये)
विग्नेश पुथुर (30 लाख रुपये)
रवि सिंह (95 लाख रुपये)
अमन राव (30 लाख रुपये)
ब्रिजेश शर्मा (30 लाख रुपये)
एडम मिल्ने (2.4 करोड़ रुपये)
कुलदीप सेन (75 लाख रुपये)
राजस्थान रॉयल्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, नंद्रे बर्गर, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, शुभम दुबे, शिमरन हेटमायर, लुआन-ड्रे-प्रिटोरियस, डोनोवन फरेरा, संदीप शर्मा, युद्धवीर चरक
ट्रेड होकर आए खिलाड़ी: रवींद्र जडेजा और सैम करन।
आरआर के रिलीज किए गए खिलाड़ी: महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, फजलहक फारूकी, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
यह भी पढ़ें
RCB ने इस खिलाड़ी पर खेला सबसे बड़ा दांव, ये रहा IPL 2026 के लिए पूरा स्क्वाड
ये है IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड, इस खिलाड़ी की हो गई वापसी