A
Hindi News खेल क्रिकेट रुतुराज गायकवाड ने क्रिकेट के दुनिया में रचा इतिहास, ध्वस्त कर दिया माइकल बेवन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रुतुराज गायकवाड ने क्रिकेट के दुनिया में रचा इतिहास, ध्वस्त कर दिया माइकल बेवन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ruturaj Gaikwad: रुतुराज गायकवाड ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे माइकल बेवन को पीछे छोड़ दिया है। माइकल बेवन को रिटायर हुए करीब 22 साल हो गए हैं।

ruturaj gaikwad- India TV Hindi Image Source : AP रुतुराज गायकवाड

Ruturaj Gaikwad record: भारत के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था। उन्होंने लिस्ट ए​ क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खि​लाड़ी माइकल बेवन का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है। आप भी जानिए कि आखिर अब गायकवाड ने क्या अनोखा काम किया है। 

लिस्ट ए क्रिकेट में अब रुतुराज गायकवाड का सबसे ज्यादा औसत

रुतुराज गायकवाड इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया है। रुतुराज गायकवाड ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत हासिल कर लिया है। गुरुवार को जब वे एक और मैच में खेलने उतरे तो उनका औसत 58.83 का हो गया। ये कीर्तिमान उन्होंने केवल 95 मैचों में ही बना दिया है। इससे पहले लिस्ट ए ​क्रिकेट में ये रिकॉर्ड माइकल बेवन के नाम था। माइकल बेवन ने अपने करियर में कुल मिलाकर 427 लिस्ट ए मैच खेलकर 57.86 का था। इसके बाद इंग्लैंड के सैम हैं का नाम आता है। उन्होंने 64 लिस्ट ए मैच खेकर 57.76 के औसत से रन बनाए हैं। हालांकि सैम ने साल 2023 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। 

माइकल बेवन ने करीब 22 साल पहले रचा था इतिहास

माइकल बेवन आज भी अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्होंने साल 1994 में अपना डेब्यू किया था और साल 2004 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। यानी उन्हें रिटायर हुए करीब 22 साल का वक्त गुजर गया है। अब जाकर उनका ये रिकॉर्ड टूटा है, इसी से समझा जा सकता है कि ये कितना मुश्किल काम था। आपको बता दें कि लिस्ट ए क्रिकेट में वनडे मैचों को शामिल किया जाता है, फिर चाहे वो वनडे इंटरनेशनल हो या फिर डोमेस्टिक टूर्नामेंट का कोई मैच ही क्यों ना हो। 

गोवा के खिलाफ गायकवाड ने जड़ी धमाकेदार सेंचुरी

रुतुराज गायकवाड विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे हैं। टीम का मुकाबला गोवा से है। इसी में नंबर 5 पर आकर गायकवाड ने 131 बॉल पर 134 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और छह छक्के लगाने का काम किया है। इससे पहले जब वे भारत के लिए वनडे मैच खेलने उतरे थे, तब शानदार शतक लगाया था। इसके बाद भी उन्हें भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। वे लगातार अपनी बल्लेबाजी से दस्तक दे रहे हैं, देखना होगा कि कब तक उनकी सुनवाई होती है। 

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: तिलक वर्मा बाहर तो किसे मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री, ये है सबसे तगड़ा दावेदार

एशेज सीरीज में इस साल बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इससे पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा कारनामा

Latest Cricket News