A
Hindi News खेल क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के ये 2 बड़े रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे विराट कोहली, करीब पहुंचना भी होगा मुश्किल

सचिन तेंदुलकर के ये 2 बड़े रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे विराट कोहली, करीब पहुंचना भी होगा मुश्किल

विराट कोहली ODI क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि, अब भी कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनको तोड़ना विराट कोहली के लिए दूर की कौड़ी बना हुआ है।

Virat Kohli vs Sachin Tendulkar- India TV Hindi Image Source : PTI विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

जब भी क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों का जिक्र होता है, तो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना अपने आप सामने आ जाती है। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है और दुनिया भर के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं। बावजूद इसके, सचिन के कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो आने वाले कई सालों तक शायद अछूते ही रहेंगे। यानी विराट कोहली के लिए सचिन के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना तो दूर, उनके करीब पहुंचना भी बेहद मुश्किल होगा।

दरअसल, ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में कुल 463 ODI मुकाबले खेले। वहीं, विराट कोहली अब तक 309 ODI मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। भले ही विराट अगले कुछ सालों तक लगातार खेलते रहें, लेकिन मौजूदा अंतर को देखते हुए इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड तक पहुंच पाना उनके लिए आसान नहीं दिखता। दोनों खिलाड़ियों के बीच अभी भी 150 से ज्यादा मैचों का बड़ा फासला है। 

ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर

  • सचिन तेंदुलकर - 463
  • महेला जयवर्धने - 448
  • सनथ जयसूर्या - 445
  • कुमार संगकारा - 404
  • शाहिद अफरीदी - 398
  • इंजमाम-उल-हक - 378

ODI में भी टॉप पर सचिन तेंदुलकर

सिर्फ ODI ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के कुल मैचों की बात करें तो यहां भी सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उन्होंने टेस्ट, ODI और T20 इंटरनेशनल मिलाकर 664 इंटरनेशनल मैच खेले, जो 24 साल लंबे उनके शानदार करियर की गवाही देता है। दूसरी ओर, विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में अपनी क्लास साबित जरूर की है, लेकिन अब वह सिर्फ ODI क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में उनके लिए सचिन तेंदुलकर के 664 इंटरनेशनल मैचों के वर्ल्ड रिकॉर्ड तक पहुंचना बहुत मुश्किल होगा। विराट अगर 600 मैचों का आंकड़ा भी पार कर लेते हैं, तो अपने आप में यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर

  • सचिन तेंदुलकर - 664
  • महेला जयवर्धने - 652
  • कुमार संगकारा - 594
  • सनथ जयसूर्या - 586
  • रिकी पोंटिंग - 560
  • विराट कोहली - 557

यह भी पढ़ें

विराट कोहली फिर से बनेंगे नंबर एक बल्लेबाज, रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में होगा जबरदस्त नुकसान!

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एक और झटका! न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

Latest Cricket News