A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup में खेलने पर स्कॉटलैंड बोर्ड का बड़ा बयान, ICC चेयरमैन जय शाह को कहा धन्यवाद

T20 World Cup में खेलने पर स्कॉटलैंड बोर्ड का बड़ा बयान, ICC चेयरमैन जय शाह को कहा धन्यवाद

T20 World Cup 2026 से बांग्लादेश की टीम बाहर हो गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उसकी जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल कर लिया है।

Scotland Cricket Team- India TV Hindi Image Source : PTI स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम

Cricket Scotland: बांग्लादेश की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। उनकी जगह ICC ने इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट स्कॉटलैंड को शामिल किया है। दुबई में हुई बैठक के दौरान ICC के चेयरमैन जय शाह ने यह फैसला लिया। ICC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। गुरुवार को ICC से दी गई 24 घंटे की डेडलाइन के बावजूद बांग्लादेश सरकार ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ICC को ये कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

क्रिकेट स्कॉटलैंड के CEO ने स्वीकार किया इनविटेशन

टी20 वर्ल्ड कप के लिए एंट्री मिलने के बाद अब क्रिकेट स्कॉटलैंड की तरफ एक बड़ा बयान आया है। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने कहा कि ICC ने उनकी मेंस टीम को आगामी T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए इनवाइट किया है। बोर्ड ये भी बताया कि उन्होंने इस इनविटेशन को स्वीकार कर लिया गया है। क्रिकेट स्कॉटलैंड के CEO ट्रुडी लिंडब्लेड ने कहा कि आज (24 जनवरी) सुबह मुझे ICC से एक लेटर मिला जिसमें पूछा गया था कि क्या हमारी मेंस टीम मेन्स T20 वर्ल्ड कप में खेलेगी, और हमने इसे स्वीकार कर लिया है।

स्कॉटलैंड बोर्ड ने चेयरमैन ने ICC को कहा धन्यवाद

क्रिकेट स्कॉटलैंड के चेयरमैन विल्फ वॉल्श ने कहा कि आज सुबह मुझे ICC चेयरमैन जय शाह का फोन आया, जिसमें उन्होंने कन्फर्म किया गया कि स्कॉटलैंड को ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप में खेलने का इनविटेशन मिलेगा। मुझे अपनी टीम की ओर से इसे स्वीकार करके खुशी हुई, जो जाने के लिए तैयार है। हम इस मौके के लिए ICC को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम इस इनविटेशन के लिए ICC के आभारी हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए जल्द ही भारत पहुंचेगी स्कॉटलैंड की टीम

यह स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के लिए लाखों समर्थकों के सामने ग्लोबल स्टेज पर खेलने और मुकाबला करने का एक सुनहरा मौका है। हम यह भी मानते हैं कि यह मौका मुश्किल और अनोखी परिस्थितियों के कारण मिला है। हमारे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। स्कॉटलैंड के खिलाड़ी आने वाले टूर की तैयारी के लिए कुछ हफ्तों से ट्रेनिंग कर रहे थे और अब जल्द ही भारत पहुंचने की तैयारी कर रही है ताकि वहां के माहौल में ढल सकें, खेलने के लिए तैयार हो सकें और एक शानदार ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप में योगदान दे सकें।

यह भी पढ़ें

रस्सी जल गई पर ऐंठ न गई, ICC के फैसले पर आया बांग्लादेश बोर्ड का बयान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, ICC के जुर्माने की रकम जान चढ़ जाएगा बुखार

Latest Cricket News