A
Hindi News खेल क्रिकेट SL vs PAK, 1st T20I: पाकिस्तान का धमाकेदार आगाज, श्रीलंका को 6 विकेट से दी मात

SL vs PAK, 1st T20I: पाकिस्तान का धमाकेदार आगाज, श्रीलंका को 6 विकेट से दी मात

SL vs PAK 1st T20I: दांबुला में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच T20I सीरीज का आगाज हो चुका है। पाकिस्तान ने पहले मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी।

SL vs PAK, 1st T20I - India TV Hindi Image Source : X/SLC पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

SL vs PAK, 1st T20I: पाकिस्तान की टीम ने जीत से श्रीलंका दौरे का आगाज किया है। 3 मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने मेजबान श्रीलंका को 6 विकेट से धूल चटाई। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 128 रनों पर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान ने 17वें ओवर में 4 विकेट खोकर 129 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। भारत और श्रीलंका मिलकर T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहे हैं। ऐसे में श्रीलंका वर्ल्ड कप से पहले घर में सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं, पाकिस्तान भी इस सीरीज से अपनी तैयारी मजबूत करना चाहेगा।

 

Latest Cricket News