A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से दिया जवाब, SMAT में ली हैट्रिक; RCB के कप्तान को किया बोल्ड

टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से दिया जवाब, SMAT में ली हैट्रिक; RCB के कप्तान को किया बोल्ड

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 12 दिसंबर से सुपर लीग स्टेज के मुकाबलों की शुरुआत हो गई है, जिसमें टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने आंध्रा की तरफ से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।

Nitish Kumar Reddy And Suryakumar Yadav- India TV Hindi Image Source : AP नीतीश कुमार रेड्डी और सूर्यकुमार यादव

भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद अब सुपर लीग स्टेज के मैचों की शुरुआत हो गई है, जिसमें ग्रुप-ए में डीवाई पाटिल अकेडमी में आंध्रा और मध्य प्रदेश की टीम के बीच में मुकाबला खेला गया, जिसे मध्य प्रदेश 4 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब तो रही लेकिन आंध्र टीम की तरफ से खेल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने प्रदर्शन से सभी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया जिसमें गेंद से उनका कमाल देखने को मिला। नीतीश इस मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा करने में कामयाब हुए।

नीतीश ने आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार को भी बनाया अपना शिकार

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में आंध्रा और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए मैच में आंध्रा की टीम 19.1 ओवर्स में 112 रन बनाकर सिमट गई, जिसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली, जिसमें उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में 14 रन के स्कोर पर लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट गंवा दिए। आंध्रा की तरफ से उन्हें ये तीन लगातार झटके नीतीश कुमार रेड्डी ने दिए जिन्होंने पहले हर्ष गवाली को बोल्ड किया तो वहीं इसके बाद अगली गेंद पर हरप्रीत सिंह भाटिया को पहली स्लिप में कैच आउट कराने के साथ पवेलियन का रास्ता दिखाने के साथ हैट्रिक लेने के करीब पहुंच गए। अब नीतीश कुमार रेड्डी के सामने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान रजत पाटीदार थे, जिनको उन्होंने बोल्ड करने के साथ अपनी हैट्रिक लेने का कारनामा पूरा किया। नीतीश ने इस मैच में तीन ओवर्स में 17 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए।

मध्य प्रदेश को ऋषभ चौहान की पारी ने दिलाई जीत

114 रनों के टारगेट का पीछा कर रही मध्य प्रदेश की टीम ने जब इस मुकाबले में 14 के स्कोर पर अपनी तीन विकेट लगातार गंवा दिए थे, तो उसके बाद ऋषभ चौहान ने पारी को संभालते हुए राहुल बाथम के साथ मिलकर जीत दिलाने की जिम्मेदारी को संभाला। ऋषभ चौहान के बल्ले से इस मैच में 47 रनों की पारी देखने को मिली जिसके चलते मध्य प्रदेश ने टारगेट को 17.3 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अब सुपर लीग स्टेज में आंध्रा की टीम अपना अगला मुकाबला 14 दिसंबर को पंजाब की टीम के खिलाफ खेलेगी तो वहीं मध्य प्रदेश की टीम का सामना झारखंड की टीम से होगा।

ये भी पढ़ें

आईपीएल का हीरो, टीम इंडिया के लिए बन गया जीरो, जिद के आगे भी हार है

वैभव सूर्यवंशी का दुबई में आया तूफान, धुरंधर बल्लेबाज ने सेंचुरी ठोक रच दिया नया इतिहास

Latest Cricket News