A
Hindi News खेल क्रिकेट SA a vs IND a 3rd unofficial Test: पृथ्वी शॉ हुए फेल, ईशान किशन और हनुमा विहारी फिर बनें संकट मोचन

SA a vs IND a 3rd unofficial Test: पृथ्वी शॉ हुए फेल, ईशान किशन और हनुमा विहारी फिर बनें संकट मोचन

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर किशन 141 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 86 रन बनाकर खेल रहे थे। 

South Africa A vs India A 3rd unofficial HIGHLIGHTS Test Day 2 Stumps India A trail by 39 runs Ishan- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BCCI South Africa A vs India A 3rd unofficial HIGHLIGHTS Test Day 2 Stumps India A trail by 39 runs Ishan Kishan Hanuma Vihari Prithvi Shaw Deepak Chahar

Highlights

  • भारत ने तीसरे अभ्यास टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने छह विकेट पर 229 रन बना लिए है।
  • दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पारी में 268 रन बनाये थे।
  • भारत के लिए ईशान किशन 86 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

ब्लोमफोंटेन। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और कप्तान हनुमा विहारी के अर्धशतकों से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीसरे अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को छह विकेट पर 229 रन बना लिए है। दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पारी में 268 रन बनाये थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर किशन 141 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 86 रन बनाकर खेल रहे थे। विहारी ने 170 गेंद में 63 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल है। 

पिछले 4 साल में पैरा एथलीटों को 10.50 करोड़, पीसीआई को 32 करोड़ रूपये दिये : अनुराग ठाकुर

इनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन ने 28 और सरफराज खान ने 14 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पांच और देवदत्त पडीक्कल आठ रन बनाकर आउट हो गए। 

मोंटी पनेसर कहा- इंग्लैंड टीम 2-1 से जीतेगी एशेज सीरीज

इससे पहले कल के स्कोर सात विकेट पर 249 रन से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए अपने स्कोर में 19 रन ही जोड़ सकी। भारत के लिये तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 45 रन देकर चार विकेट लिये जबकि नवदीप सैनी को तीन विकेट मिले।

Latest Cricket News