टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज तीसरे टेस्ट से बाहर, 38 साल के खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में एंट्री
एशेज 2025 के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर आई। स्टार बल्लेबाज की अचानक प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो गई।

Ashes 2025-26: एडिलेड में तीसरे एशेज टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका लगा। स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बीमारी के चलते मुकाबले से बाहर हो गए। स्मिथ पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और मैच की सुबह उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को अचानक टीम में शामिल किया गया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद स्मिथ की अनुपस्थिति की पुष्टि की। कमिंस ने कहा कि स्टीव की तबीयत ठीक नहीं है और वह घर लौट गए हैं। हालांकि हमारे पास उनकी जगह खेलने के लिए उस्मान ख्वाजा जैसा अनुभवी खिलाड़ी है। कमिंस ने बताया कि ख्वाजा स्टार बल्लेबाज स्मिथ की पसंदीदा नंबर-4 पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि ट्रैविस हेड एक बार फिर जेक वेदराल्ड के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
बॉक्सिंग डे टेस्ट तक हो जाएंगे फिट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में स्मिथ की सेहत को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि उनके लक्षणों में मतली और चक्कर आना शामिल है। बयान के मुताबिक, स्टीव की लगातार निगरानी की गई और वह खेलने के करीब थे, लेकिन लक्षण बने रहने के कारण उन्हें खिलाने का फैसला नहीं लिया गया। उम्मीद है कि वह मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इस बदलाव के साथ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कुल तीन बदलाव हुए हैं। नाथन लायन की वापसी के साथ पैट कमिंस और उस्मान ख्वाजा भी टीम में शामिल हुए हैं, जबकि माइकल नेसर, ब्रेंडन डोगेट और स्टीव स्मिथ को बाहर बैठना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर सीरीज में मजबूत स्थिति बनाई थी।
वहीं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस के समय कहा कि वह भी एडिलेड में पहले बल्लेबाजी ही करते। इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है, जहां जोश टंग को मौका दिया गया है और तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को बाहर किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: जेक वेदरल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग।
यह भी पढ़ें
IPL 2026 ऑक्शन हुआ खत्म कुल 77 प्लेयर्स बिके, यहां देखें सभी 10 टीमों का फुल स्क्वाड
IPL 2026 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों पर बरसा छप्पर फाड़ पैसा