विराट-रोहित वाले क्लब में शामिल होगा सूर्यकुमार यादव का नाम, पहले T20I में पूरा करेंगे 'स्पेशल शतक'
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। नागपुर में खेला जाने वाला पहला टी20 मैच सूर्यकुमार यादव के करियर का 100वां T20I मैच होगा।

Suryakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 21 जनवरी से होने वाला है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जैसे ही सूर्यकुमार यादव टॉस के लिए मैदान पर कदम रखेंगे उनके नाम एक खास कीर्तिमान जुड़ जाएगा। यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मैच होगा। वह भारत के लिए 100 टी20 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।
रोहित और विराट वाले क्लब में शामिल होगा सूर्यकुमार यादव का नाम
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 159 मैच खेले थे। वहीं विराट कोहली ने अपने करियर में 125 T20I मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हार्दिक पांड्या भारत के लिए 124 टी20 मैच खेल चुके हैं और अगले मैच में अगर वह खेलते हैं तो सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर लेंगे। इस लिस्ट में अब सूर्यकुमार यादव का नाम जुड़ जाएगा। वह भारत के लिए 100 T20I मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे और रोहित-विराट वाले इस स्पेशल क्लब में उनका नाम जुड़ जाएगा।
टी20 फॉर्मेट में 400 छक्के पूरे कर सकते हैं सूर्या
इस सीरीज में अगर सूर्यकुमार यादव पांच छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 फॉर्मेट में 400 छक्के पूरे कर लेंगे। सूर्यकुमार ने फिलहाल अपने टी-20 करियर में 346 मैच की 320 पारियों में 395 छक्के लगा चुके हैं। अगर इस सीरीज में वह 5 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। इस लिस्ट में रोहित शर्मा 547 छक्के के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं 435 छक्के जड़कर विराट कोहली दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं सूर्यकुमार यादव
टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन हाल के दिनों में उतना अच्छा नहीं रहा है। साल 2025 में सूर्यकुमार के बल्ले से रन नहीं आए। उन्होंने पिछले साल टी20 फॉर्मेट में कुल 21 मैच खेले थे और वहां उनके बल्ले से सिर्फ 13.62 के औसत से 218 रन बना पाए थे। पिछले साल वह एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए थे। ऐसे में वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने फॉर्म में सुधार करना चाहेंगे और इस टी20 वर्ल्ड कप में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: T20 सीरीज से पहले करारा झटका, ये खिलाड़ी हो गया चोटिल, पहला मैच खेलना मुश्किल
IND vs NZ: कितने बजे शुरू होंगे T20I मुकाबले, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मैच