A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप के बीच ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया बड़ा खतरा, एक ही मैच में दो घातक खिलाड़ी हुए चोटिल

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप के बीच ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया बड़ा खतरा, एक ही मैच में दो घातक खिलाड़ी हुए चोटिल

T20 World Cup 2022 के बीच वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर आई है।

Aaron Finch- India TV Hindi Image Source : AP आरोन फिंच

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ 42 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच रहे, जिन्होंने 63 रनों की एक शानदार हाफ सेंचुरी ठोकी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सेमीफाइनल उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड कप के बीच में ही एक तगड़ा झटका लगा है।

अगले मैच से बाहर होंगे फिंच?

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच के पैर की मांसपेशियों में आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान खिंचाव आ गया। फिंच ने इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ा लेकिन अपनी पारी के आखिरी हिस्से के दौरान उन्हें विकेटों के बीच दौड़ते हुए परेशानी में देखा गया। उनकी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया। 35 साल के फिंच ने आयरलैंड की पारी के दौरान पूरे समय फील्डिंग नहीं की। आयरलैंड की टीम 18.1 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई।

फिंच ने मैच के बाद कहा, ‘‘कल मैं स्कैन के लिए जाऊंगा, पहले भी मैं इससे (पैर की मांसपेशियों में चोट) परेशान रहा हूं। स्थिति इस समय खराब नहीं दिखती लेकिन देखते हैं कि स्कैन में क्या पता चलता है।’’ सिंगापुर में जन्मे ऑलराउंडर टिम डेविड ने भी आयरलैंड की पूरी पारी मैदान के बाहर बिताई लेकिन फिंच ने कहा कि उन्हें जकड़न की समस्या थी और एहतियात के तौर पर वो फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए फिंच ने कहा कि बल्लेबाजी के लिए यह एक मुश्किल विकेट था लेकिन उन्हें खुशी है कि टीम अच्छा स्कोर बना सकी। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अच्छा प्रदर्शन था। उस विकेट पर 180 रन अच्छा स्कोर था। हमें पता था कि हमें नींव जल्दी रखनी है और चार-पांच विकेट गंवाने का जोखिम नहीं ले सकते।’’ 

बॉलबर्नी ने की टकर की तारीफ

आयरलैंड के कप्तान एंडी बॉलबर्नी ने लोर्कान टकर की तारीफ की जिन्होंने 48 गेंद में नाबाद 71 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला। कप्तान ने कहा, ‘‘हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कुछ ओवर हमारे अनुकूल नहीं रहे और निश्चित रूप से बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं हुई लेकिन अंत में चुनौती देता अच्छा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्कोरबोर्ड को देखते हुए हमने सोचा कि यह हमारे खिलाफ नहीं था, फिर से विकेट नहीं चटका पाना एक समस्या है लेकिन क्या पता अगर कोई टकर का साथ दे देता तो क्या होता। उसके लिए विश्व कप अच्छा रहा है और यहां के विकेट उसके अनुकूल हैं।’’ 

Latest Cricket News