न्यूयॉर्क की पिच पर बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम का इम्तिहान, जानें क्या गेंदबाज फिर होंगे हिट?
SA vs BAN: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमों के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। इस मैदान पर अभी तक लो स्कोरिंग मैच ही देखने को मिले हैं।

SA vs BAN T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक खेले गए सभी मैच लो स्कोरिंग रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें भी न्यूयॉर्क के मैदान पर ही आमने-सामने होंगी। ऐसे में यहां की पिच पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का असली इम्तिहान होगा। हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने पहले दो मैच इसी मैदान पर खेले हैं। वहीं, बांग्लादेश ने अपना अभ्यास मैच यहां खेला था।
न्यूयॉर्क की पिच पर क्या गेंदबाज फिर होंगे हिट?
न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में अब तक जितने भी मैच खेले गए हैं उनमें बल्लेबाजों की हालत खराब रही है। ये पिच अपने असिमित उछाल के लिए जानी जाती है। गेंदबाजों का यहां पर अब तक दबदबा रहा है। इसके अलावा टॉस भी यहां काफी अहम भूमिका निभाई है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी। ऐसे में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मैच भी लो स्कोरिंग रहने की उम्मीद है। यहां मुकबला जीतने के लिए बल्लेबाजों को संभलकर खेलना पड़ेगा।
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को करना होगा कमाल
साउथ अफ्रीका ने भले ही इसी मैदान पर नीदरलैंड्स और श्रीलंका पर जीत दर्ज की है लेकिन उसके बल्लेबाज इन दोनों मैच में छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करते हुए नजर आए। श्रीलंका और नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी फेल रही है और उसे बड़ी मुश्किल से जीत मिली है। हालांकि साउथ अफ्रीका की नजर इस मैच को जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करने पर रहेगी। वह अपने ग्रुप में फिलहाल टॉप पर बनी हुई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई ये टीम, टूट गया सुपर-8 में पहुंचने का सपना