A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2026 से पहले बजी खतरे की घंटी, खुल गई टीम इंडिया की पोल

T20 World Cup 2026 से पहले बजी खतरे की घंटी, खुल गई टीम इंडिया की पोल

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से चौथा मैच हार गई है। इस बीच एक बड़ी कमजोरी सामने आई है, जिस पर काम किया जाना चाहिए, नहीं तो ये बहुत भारी पड़ने वाली है।

suryakumar yadav- India TV Hindi Image Source : AP सूर्यकुमार यादव

​​टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी खुलकर सामने आ गई है। एक दो मैचों में अगर ऐसा हो तो इत्तेफाक माना जा सकता है, लेकिन लगातार चार मैचों में अगर एक ही जैसा काम हो तो समझ आता है कि कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ जरूर है, जो ठीक नहीं हुई तो इसका भारतीय टीम का भारी नुकसान होगा। 

टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी बुरी तरह फ्लॉप

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज को भले ही टीम इंडिया ने जीत लिया है, लेकिन एक ऐसी बात है, जो अभी तक किसी ने नहीं देखी और ना ही अभी तक वो सुधर पाई है। दरअसल चार मैचों में से एक भी बार ऐसा नहीं हुआ कि भारत की सलामी जोड़ी ने ठीक से रन बनाए हों। बात पहले मैच से ही शुरू करते हैं। पहले मैच में भारतीय टीम का पहला विकेट तब गिरा, जब टीम इंडिया केवल 18 ही रन बना पाई थी। उस वक्त दूसरा ही ओवर चल रहा था। संजू सैमसन केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए। 

संजू सैमसन पहले तीन मैचों में हुए जल्दी आउट

सीरीज के दूसरे मैच में तो हाल और खराब था। इस मैच में भारत का पहला विकेट केवल 6 रन के स्कोर पर गिर गया था। तब पहला ही ओवर चल रहा था। संजू सैमसन छह रन बनाकर चलते बने। तीसरे मैच को लेकर क्या ही कहा जाए। पहला विकेट पहली ही बॉल पर गिरा और आउट होने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन रहे। वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। सीरीज के चौथे मैच में भी ऐसा ही था। भारत का पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गिर गया। इस बार आउट होने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे। जो बिना खाता खोले आउट हो गए। 

टीम इंडिया को इस पर करना होगा काम

पहले तीन मैच में भारतीय टीम ने भले ही जीत लिए हों, लेकिन उस वक्त भी आगाज अच्छा नहीं था। जीत के बीच इसको लेकर ज्यादा चर्चा नहीं हुई, लेकिन हार के बाद पोल खुलती हुई नजर आ रही है। अगर यही हाल रहा तो टी20 विश्व कप में टीम इंडिया बुरी तरह से पिटेगी, कोई बचा नहीं पाएग। ऐसे में जरूरी है कि भारतीय टीम मैनजमेंट इस समस्या का समाधान खोजे, नहीं तो हारने के लिए तैयार रहे। 

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार कौन? ये खिलाड़ी बन गया विलेन

टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, ICC ने लिया सस्पेंड करने का फैसला

Latest Cricket News