टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर इस देश की खुल सकती है किस्मत, सिर्फ 5 करोड़ है आबादी
आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश की टीम को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया है, वहीं अब ये फैसला आने के बाद पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी टीम के भी हिस्सा लेने को लेकर अपने बयान में संशय जाहिर किया है।

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है, जिसमें कुल 20 टीमों के हिस्सा लेना है, जिसमें पहले बांग्लादेश की टीम का नाम भी शामिल था। 24 जनवरी को आईसीसी की तरफ से किए गए आधिकारिक ऐलान के बाद बांग्लादेश की जगह पर अब टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की टीम को शामिल कर लिया गया है। वहीं आईसीसी का ये फैसला आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सबसे ज्यादा मिर्ची लगी है, जिसमें उन्होंने भी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर लेकर संशय की स्थिति जाहिर की है। ऐसे में सभी की नजरें पीसीबी के फैसले पर जहां हैं तो वहीं ये भी कि पाकिस्तान के बाहर होने पर किस टीम को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है।
युगांडा की टीम की खुल सकती है किस्मत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने आईसीसी द्वारा बांग्लादेश को बाहर किए जाने का फैसला आने के बाद पाकिस्तानी टीम के टूर्नामेंट में खेलने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह इसपर सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही आगे बढ़ेंगे। अगर बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान भी खेलने से मना करता है तो उस स्थिति में ICC उनकी जगह पर युगांडा की टीम को शामिल कर सकती है। बांग्लादेश के मामले में आईसीसी ने उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया है जो ICC T20I रैंकिंग लिस्ट में सबसे अधिक रैंक वाली टीम थी जो मेगा टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। युगांडा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है और अगर PCB नहीं खेलने का फैसला लेती है, तो युगांडा की टीम को पाकिस्तान की जगह लेने का मौका मिल सकता है, जिनके पूरे देश की आबादी अभी लगभग 5 करोड़ के आसपास है। हालांकि पाकिस्तान ने पहले भी कई बार धमकी दी है, लेकिन उन्होंने ICC टूर्नामेंट से पीछे हटने की हिम्मत नहीं दिखाई है।
15 फरवरी को भारत से होना है मुकाबला
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान की टीम को ग्रुप-ए में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ मेजबान भारत के अलावा यूएसए, नामीबिया और नीदरलैंड्स की टीम है। पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने हैं, जिसमें वह पहला मैच 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी तो वहीं 10 फरवरी को उनका सामना यूएसए की टीम से होगा। इसके बाद 15 फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा जो भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच में होगा। वहीं ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान की टीम अपना आखिरी मैच 18 फरवरी को नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें
ICC ने बांग्लादेश को किया बाहर तो खिसियाया पाकिस्तान, PCB चीफ ने दी गीदड़भभकी