सूर्यकुमार यादव से आगे निकले टिम डेविड, अब केवल दो ही बल्लेबाज बचे आगे
टिम डेविड इस वक्त जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर से विस्फोटक अंदाज में बैटिंग की है।

Tim David: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड इस वक्त जबरदस्त फार्म में नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में टिम डेविड ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना हैं। इस बीच टिम डेविड ने भारत के सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है। अब फुल मैंबर टीम में तो वे पहले नंबर पर पहुंच गए हैं, लेकिन अगर सभी बल्लेबाजों की बात करें तो डेविड से आगे दो ही खिलाड़ी बचे हैं।
सूर्यकुमार यादव से ज्यादा स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं टिम डेविड
बात पहले सूर्यकुमार यादव की करते हैं, जो दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक हैं। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 83 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 2598 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.07 का रहा है। इसी स्ट्राइक रेट के मामले में अब टिम डेविड सूर्यकुमार यादव से आगे निकल गए हैं। टिम डेविड ने अब तक 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 1416 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.37 का है। यानी टिम डेविड सूर्यकुमार यादव से छोटे से अंतर से आगे निकल गए हैं।
साउदी अरेबिया के फैजल खान पहले नंबर पर
यहां पर हम केवल उन्हीं बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1000 से अधिक रन बनाए हैं। क्रिकेट की फुल मैंबर टीम में तो टिम डेविड अब पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। लेकिन अगर सभी प्लेयर्स को इसमें शामिल किया जाए तो उनसे आगे भी दो बल्लेबाज हैं। साउदी अरेबिया के फैजल खान ने भी अब तक 61 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 1743 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 173.43 का है। वे पहले नंबर पर हैं। इसके बाद आते हैं सबेर जखिल, जो बेल्जियम के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 1058 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट मौजूदा वक्त में 169.28 का है।
एशिया कप में नजर आएंगे सूर्यकुमार यादव
ये चार बल्लेबाज इस वक्त टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि फैजल खान और सबेर जखिल का मुकाबला छोटी टीमों से होता है, लेकिन टिम डेविड और सूर्यकुमार यादव को मजबूत टीमों के सामने बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं। अब देखना है कि जब एशिया कप में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।