IND vs PAK U19 World Cup: भारतीय टीम का आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी मैच में भी विजयी अभियान जारी देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 7 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ सुपर सिक्स में बिना कोई मुकाबला गंवाए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इसी के साथ सुपर सिक्स में टीम इंडिया का शेड्यूल भी तय हो गया है, जिसमें एक भारतीय टीम की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ भी देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एक फरवरी को बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
ग्रुप स्टेज में टॉप पर टीम इंडिया ने किया खत्म
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ग्रुप-बी में जगह मिली थी, जिसमें उन्होंने अपना पहला मुकाबला यूएसए के खिलाफ खेला और उसे 6 विकेट से जीतने में कामयाब रहे थे। इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियमानुसार 18 रनों से मात दी थी, वहीं ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेला, जिसमें वह डकवर्थ लुईस नियमानुसार 7 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रहे और ग्रुप स्टेज में टॉप पर खत्म किया। अब टीम इंडिया की नजरें अपने इसी विजयी अभियान को सुपर सिक्स स्टेज में भी जारी रखने पर होगी।
पाकिस्तान के अलावा जिम्बाब्वे की टीम से भी होगा सामना
टीम इंडिया को सुपर सिक्स में अपना पहला मैच अब संयुक्त मेजबान जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ खेलना है जो 27 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं इसके बाद भारतीय टीम सुपर सिक्स में अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान अंडर-19 टीम का सामना करेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच एक फरवरी को ये महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप में ग्रुप-सी में जगह मिली थी, जिसमें उन्होंने तीन मैचों में से 2 में जीत दर्ज की तो एक में हार का सामना किया। वहीं सुपर सिक्स में पाकिस्तान अंडर-19 टीम भारत के अलावा न्यूजीलैंड का भी सामना करेगी जिसमें उसे ये मैच 27 जनवरी को खेलना है।
ये भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी करते ही आलोचकों पर साधा निशाना, पत्नी को लेकर भी कही ये बात; देखें VIDEO
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच रह गया है इतने रनों का फैसला, क्या बन पाएंगे T20I के सरताज?
Latest Cricket News