A
Hindi News खेल क्रिकेट U19 World Cup से बाहर हुई पहली टीम, ग्रुप-D से 3 टीमों ने सुपर-6 में मारी एंट्री, अब इतनी टीम बाकी

U19 World Cup से बाहर हुई पहली टीम, ग्रुप-D से 3 टीमों ने सुपर-6 में मारी एंट्री, अब इतनी टीम बाकी

ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में सुपर-6 की रेस रोमांचक हो गई है। 21 जनवरी तक कुल 7 टीमें अगले राउंड का टिकट कटा चुकी हैं, जबकि एक टीम का सफर समाप्त हो गया है।

U19 WORLD CUP- India TV Hindi Image Source : AFGHANISTAN CRICKET BOARD @ACBOFFICIALS अफगानिस्तान बनाम तंजानिया

ICC U19 World Cup 206 Super Six Qualified Teams: इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में दमदार प्रदर्शन करते हुए सुपर सिक्स में जगह बना ली है। इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में  अपने-अपने सभी मुकाबले जीतकर परफेक्ट रिकॉर्ड के साथ सुपर सिक्स में एंट्री मारी। 21 जनवरी को खेले गए मैचों में इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को करारी शिकस्त दी, जबकि अफगानिस्तान ने तंजानिया को एकतरफा मुकाबले में मात दी। इसके साथ ही तंजानिया की टीम ICC U19 वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।

तंजानिया का सफर खत्म

तंजानिया का यह पहला ICC U19 वर्ल्ड कप था, जिसमें टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। उसे तीनों मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस तरह ग्रुप-डी से तंजानिया को छोड़कर अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम ने सुपर-6 के लिए क्वालिफाई कर लिया। ग्रुप-डी पहला ग्रुप है, जिसकी तीन टीमों को अगले राउंड का टिकट मिल गया है। चारों ग्रुप से अब तक कुल 7 टीमें सुपर-6 में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। अब भी 10 टीमों का तय होना बाकी है। सुपर-6 में अब तक जिन टीमों ने जगह बनाई है, उनमें अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के अलावा भारत, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल हैं। 

बता दें, ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 16 टीमें शिरकत कर रही हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से टॉप-3 टीमों को सुपर-6 का टिकट मिलेगा। यानी कुल 12 टीमें सुपर-6 में जाएंगी। सुपर-6 में फिर इन 12 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप-1 में 6 टीमें और ग्रुप-2 में भी 6 टीमें होंगी।

इंग्लैंड ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड पर धमाकेदार जीत की। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और तीसरे ओवर में ही बेन डॉकिन्स का विकेट लेकर अच्छी शुरुआत की। लेकिन इसके बाद जोसेफ मूर्स और बेन मेयस ने स्कॉटिश गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 188 रनों की आक्रामक साझेदारी की।

बेन मेयस ने खेली ऐतिहासिक पारी

जोसेफ मूर्स 65 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन बेन मेयस ने पारी को आगे बढ़ाते हुए ऐतिहासिक शतक जड़ा। मेयस ने सिर्फ 117 गेंदों में 191 रनों की विस्फोटक पारी खेली। यह अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा। वहीं इंग्लैंड की ओर से टूर्नामेंट का अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी है। 18 साल के मेयस ने अपनी पारी में 18 चौकों और 8 छक्कों सहित कुल 26 बाउंड्री लगाईं, हालांकि वह विरान चमुदिथा के रिकॉर्ड से सिर्फ एक रन पीछे रह गए। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 404 रन बनाए, जो अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है। जवाब में स्कॉटलैंड की पूरी टीम 152 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने यह मुकाबला 252 रनों के भारी अंतर से जीत लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ग्रुप C में शीर्ष स्थान पर रहा और अब सुपर सिक्स के ग्रुप 2 में खेलेगा। वहीं स्कॉटलैंड को सुपर सिक्स में पहुंचने के लिए अब पाकिस्तान की जिम्बाब्वे पर जीत की उम्मीद करनी होगी।

अफगानिस्तान ने तंजानिया को 9 विकेट से रौंदा

दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने तंजानिया को 9 विकेट से हराकर ग्रुप D में शीर्ष स्थान हासिल किया। तंजानिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन अफगान गेंदबाजों ने शुरुआत से ही जबरदस्त दबाव बना दिया। नूरिस्तानी ओमरजई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और तंजानिया की पूरी टीम 36 ओवर में सिर्फ 85 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को कोई परेशानी नहीं हुई। फैसल खान ने 34 गेंदों में नाबाद 54 रन की तेज पारी खेली और टीम ने 13 ओवर के भीतर ही मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ग्रुप-D में पहले स्थान पर रहा और अब सुपर सिक्स के ग्रुप 1 में खेलेगा, जबकि तंजानिया इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

Latest Cricket News