U19 World Cup Points Table: सुपर-6 में अब 5वीं टीम की एंट्री, इस टीम का लगातार दूसरा मैच बारिश में धुला
Under-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर-6 में एक और टीम ने जगह बना ली है। इसके साथ ही अब सुपर-6 में पहुंचने वाली टीमों की संख्या 4 से बढ़कर 5 हो गई है।

U19 World Cup Updated Points Table: ICC U19 मेंस वर्ल्ड कप 2026 में 20 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबे में ऑस्ट्रेलिया ने जापान को आसानी से हराते हुए सुपर-6 में अपनी जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया सुपर-6 में पहुंचने वाली 5वीं टीम है। इससे पहले भारत, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने सुपर-6 का टिकट हासिल किया था। जापान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआती झटके के रूप में निखिल पोल के जल्दी आउट होने के बावजूद जापान की टीम ने खुद को संभाल लिया। निहार परमार और ह्यूगो तानी-केली ने मिलकर 58 रनों की अहम साझेदारी की। परमार 33 रन बनाकर रनआउट हुए।
इसके बाद पिछले मैच में शतक जड़ चुके तानी-केली ने एक छोर संभाले रखा और टीम को आगे बढ़ाया। उन्हें चार्ल्स हिंजे का अच्छा साथ मिला, दोनों के बीच 22 गेंदों में 24 रनों की साझेदारी हुई। लगातार विकेट गिरने के बीच मोंटगोमरी हिंजे ने 51 गेंदों पर 29 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में मदद की। तानी-केली जापान की पारी के सबसे मजबूत स्तंभ साबित हुए और 79 रन पर नाबाद रहे। जापान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा।
विल मलाजुक ने जड़ा रिकॉर्ड शतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। विल मलाजुक और नितेश सैमुअल की सलामी जोड़ी ने 15 ओवर में 135 रनों की साझेदारी कर मैच लगभग एकतरफा कर दिया। मलाजुक ने सिर्फ 51 गेंदों में शतक जड़ते हुए ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने 55 गेंदों पर 102 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, नितेश सैमुअल 60 रन बनाकर नाबाद रहे। विल और नितेश की कमाल की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने महज आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए सुपर सिक्स में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया अब 23 जनवरी को श्रीलंका से भिड़ेगा, जिसकी टीम भी अब तक टूर्नामेंट में अपराजेय रही है। वहीं, जापान की टीम 22 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
फिर बारिश में धुला न्यूजीलैंड का मैच
दूसरी तरफ, बुलावायो में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया, जिसके चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। न्यूजीलैंड ने आर्यनदीप मान और कप्तान थॉमस जोन्स की मदद से अच्छी शुरुआत की, लेकिन 10 ओवर के बाद बारिश के चलते खेल आगे नहीं बढ़ पाया और मैच रद्द घोषित कर दिया गया। न्यूजीलैंड का यह लगातार दूसरा मुकाबला है, जो बारिश के कारण रद्द हुआ है। अब न्यूजीलैंड 24 जनवरी को भारत से भिड़ेगा, जबकि बांग्लादेश एक दिन पहले USA के खिलाफ मैदान में उतरेगा।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: T20 सीरीज से पहले करारा झटका, ये खिलाड़ी हो गया चोटिल, पहला मैच खेलना मुश्किल
IND vs NZ: कितने बजे शुरू होंगे T20I मुकाबले, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मैच