A
Hindi News खेल क्रिकेट अब बॉलिंग में भी वैभव सूर्यवंशी का कोई तोड़ नहीं, पहला विकेट लेते ही इतिहास में लिखवाया नाम

अब बॉलिंग में भी वैभव सूर्यवंशी का कोई तोड़ नहीं, पहला विकेट लेते ही इतिहास में लिखवाया नाम

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया और पहला विकेट लेते ही ऐतिहासिक कीर्तिमान बना दिया है।

Vaibhav Suryavanshi- India TV Hindi Image Source : TWITTER वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे पर यूथ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया और वह अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। वनडे सीरीज में उन्होंने कुल 355 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक लगाया था। यूथ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में वैभव ने 52 गेंदों में ही शतक जड़ा था और तब वह यूथ वनडे में शतक ठोकने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे। अब भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच पहला यूथ टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें वैभव ने अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी से कमाल किया है।

पहला विकेट लेते ही रचा इतिहास

इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 6 ओवर की गेंदबाजी की और इसमें कुल 10 रन लुटाए, जिसमें उन्होंने एक विकेट हासिल किया। उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के कप्तान हमजा शेख का विकेट झटका। विकेट लेने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया और वह यूथ टेस्ट मैचों में विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 14 साल 107 दिन की उम्र में ही विकेट ले लिया है।

आईपीएल 2025 में दिखाया था दम

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने गुजरे सीजन के 7 मैचों में 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा।

भारतीय अंडर-19 टीम ने बनाया बड़ा स्कोर

इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट मैच में भारत अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 540 रन बनाए। भारत के लिए आयुष महात्रे ने शतक लगाते हुए 102 रन बनाए। उनके अलावा अभिज्ञान कुंडू ने 90 रन और राहुल कुमार ने 85 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय अंडर-19 टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। इंग्लैंड ने अभी तक 5 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें:

WTC फाइनल के हीरो को मिला पुरस्कार, सभी को प​छाड़कर जीता ICC अवार्ड

ICC का बड़ा ऐलान, साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज को इस बेहतरीन अवॉर्ड से नवाजा

Latest Cricket News