A
Hindi News खेल क्रिकेट वैभव सूर्यवंशी ने मैदान पर दोहराया सूर्यकुमार यादव वाला कारनामा, कैच लेकर पलट दिया मैच, देखें VIDEO

वैभव सूर्यवंशी ने मैदान पर दोहराया सूर्यकुमार यादव वाला कारनामा, कैच लेकर पलट दिया मैच, देखें VIDEO

अंडर 19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने लॉन्ग ऑफ पर एक शानदार कैच पकड़ा। उनके इस कैच को देखकर फैंस को सूर्यकुमार यादव की याद आ गई।

Vaibhav Suryavanshi & Suryakumar Yadav- India TV Hindi Image Source : X/SCREENGRAB वैभव सूयर्वंशी & सूर्यकुमार यादव

Vaibhav Suryavanshi Catch Video: जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 17 जनवरी को बांग्लादेश की अंडर-19 टीम का सामना टीम इंडिया से हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक अंदाज में बांग्लादेशी टीम को हराया। मुकाबले में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लेगा, लेकिन अंत में उनकी पारी लड़खड़ा गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

वैभव सूर्यवंशी ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा अद्भुत कैच

बांग्लादेश को इस मुकाबले में एक समय पर जीत के लिए 47 गेंद पर 59 रन चाहिए थे और उनके 7 विकेट बचे हुए थे। लेकिन उनकी टीम ने 40 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए। भारत की इस शानदार वापसी में स्पिनर्स के साथ-साथ फील्डिंग का भी अहम योगदान रहा। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने अद्भुत कैच पकड़ा जिसने मैच पलटने में अहम भूमिका निभाई। यह मामला बांग्लादेश की पारी के 25वें ओवर की दूसरी गेंद के दौरान देखने को मिला।

फैंस को आई सूर्यकुमार यादव की याद

समियुन बसीर रतुल ने विहान मल्होत्रा की गेंद पर शॉट खेला। लॉन्ग ऑफ पर तैनात वैभव सूर्यवंशी ने छक्के को कैच में बदल दिया। उन्होंने गेंद को पकड़ा फिर बाउंड्री क्रॉस करने से पहले उसे उछाला। फिर बाहर आकर कैच पकड़ा। वैभव का कैच गेमचेंजर साबित हुआ। उनके इस कैच को देखने के बाद फैंस को सूर्यकुमार यादव की याद आ गई जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में कुछ इसी तरह का कैच पकड़ा था। सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में बाउंड्री लाइन पर डेविड मिलर का कैच पकड़ा था।

बल्लेबाजी में भी वैभव सूर्यवंशी ने लगाया अर्धशतक

वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में फील्डिंग के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 67 गेंद पर 72 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। वैभव ने यह तेज पारी तब खेली जब भारत के अन्य बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। अभिज्ञान कुंडू ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने 80 रन बनाए। इन दोनों की अच्छी बैटिंग के बदौलत भारत इस मैच में 238 रन बनाने में कामयाब रहा। बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में टीम 146 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया नया इतिहास, बाबर आजम को पछाड़ते हुए ध्वस्त किया बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने किया बड़ा कमाल, विराट कोहली को छोड़ा पीछे; इस मामले में बन गए तीसरे सबसे तेज भारतीय

Latest Cricket News