A
Hindi News खेल क्रिकेट Vijay Hazare Trophy Quarterfinals HIGHLIGHTS: सौराष्ट्र और सेना ने 7-7 विकेट से अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Vijay Hazare Trophy Quarterfinals HIGHLIGHTS: सौराष्ट्र और सेना ने 7-7 विकेट से अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल 3 और क्वार्टर फाइनल 4 जयपुर में खेला जा रहा है।

vijay hazare trophy quarterfinals saurashtra vs vidarbha live score updates kerala vs services live - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@JUNADKAT vijay hazare trophy quarterfinals saurashtra vs vidarbha live score updates kerala vs services live cricket score latest updates scorecard

विजय हजारे टॉफी के सेमीफाइनल में सौराष्ट्र और सेना ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर जगह बना ली है। आज सौराष्ट्र का मुकाबला विदर्भ से और केरल का मुकाबला सेना से था। दोनों टीमों ने अपने-अपने मुकाबले 7-7 विकेट से जीते। पहले सेमीफाइनल में सेना का सामना हिमाचल से होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र तमिलनाडु से भिड़ेगा। 24 दिसंबर को इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं।

Saurashtra vs Vidarbha, Quarter Final 3

Kerala vs Services, Quarter Final 4

Latest Cricket News

Live updates : Vijay Hazare Trophy Quarterfinals Live Score: सौराष्ट्र बनाम विदर्भ और केरल बनाम सेना के बीच मुकाबला

  • 1:43 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    सौराष्ट्र का तीसरा विकेट गिरा

    10वें ओवर से ठीक पहले सौराष्ट्र ने अपना तीसरा विकेट खो दिया। शेल्डन जैक्सन 15 रन बनाकर हुए आउट। 9.5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 35/3

  • 12:24 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    केरल ऑलऑउट

    केरल की टीम 40.4 ओवर में 175 रन बनाकर ऑलऑउट हो गई। टीम के लिए राहुल ने सबसे ज्यादा 85 रनों का योगदान दिया। वहीं, सेना के लिए दिवेश पठानिया ने 3 विकेट हासिल किया।

  • 12:03 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विदर्भ के 150 पूरे

    विदर्भ ने 40वें ओवर में 150 रन पूरे कर लिए। 39.4 ओवर के बाद विदर्भ का स्कोर 8 विकेट खोकर 150 रन

  • 11:53 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    केरल की पारी लड़खड़ाई

    राहुल की अच्छी बल्लेबाजी के बाद एक बार फिर केरल की पारी लड़खड़ा गई है। विष्णु 4 रन बनाकर हुए आउट। 36.3 ओवर के बाद केरल का स्कोर 1 विकेट खोकर 161 रन।

  • 11:49 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    केरल को लगा बड़ा झटका

    37वें की शुरुआत में केरल को लगा बड़ा झटका। राहुल 86 रन बनाकर हुए रन आउट। 36.1 ओवर के बाद केरल का स्कोर 6 विकट खोकर 161 रन।

  • 11:41 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    केरल की वापसी

    सेना के खिलाफ मैच मे शुरुआती 2 विकेट खोने के बाद केरल ने शानदार वापसी की है। 30 ओवर का खेल खत्म होने तक केरल ने 3 विकेट खोकर 133 रन बना लिया है। राहुल 65 और सचिन बेबी 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। सेना के लिए देवेश पठानिया ने 2 विकेट हासिल किया है।

  • 11:37 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विदर्भ मुश्किल में

    सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में विदर्भ की टीम मुश्किल में है। 33 ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 8 विकेट खोकर 101 रन है। अक्षय वानखेड़े 28 और अपूर्व बिना खाता खोल क्रीज पर मौजूद हैं। सौराष्ट्र के लिए अभी तक उनादकट, चिराग और धर्मेंद्र ने 2-2 विकेट झटके हैं।

  • 10:11 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    10 ओवर

    10 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद सेना के खिलाफ मैच में केरल ने 2 विकेट खोकर 36 रन बनाए। वहीं दूसरे मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ 14 ओवरों के बाद विदर्भ का स्कोर 39 रन है।