A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित-कोहली को लगेगा बड़ा झटका, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए BCCI बना रहा है खास प्लान

रोहित-कोहली को लगेगा बड़ा झटका, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए BCCI बना रहा है खास प्लान

BCCI अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए एक खास प्लान तैयार कर रहा है। वह अपने कॉन्ट्रैक्ट से ए प्लस कैटेगरी को खत्म कर सकती है और सिर्फ ए, बी और सी कैटेगरी को जारी रख सकती है।

Rohit Sharma & Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : PTI रोहित शर्मा & विराट कोहली

BCCI Central Contract: टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस साल BCCI की तरफ से एक बड़ा झटका लग सकता है। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इन दोनों खिलाड़ियों को डिमोट किया जा सकता है। दरअसल बीसीसीआई अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए खास प्लान तैयार कर रहा है। बोर्ड अब अपने कॉन्ट्रैक्ट से  ए प्लस कैटेगरी को खत्म कर सकता है और सिर्फ ए, बी और सी कैटेगरी को जारी रख सकता है। अगर ऐसा होता है तो विराट और रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का भी डिमोशन होगा।

विराट और रोहित को ग्रेड बी में किया जा सकता है शामिल

ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई आने वाले दिनों में एक अलग तरह का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम लाने वाला है, जिसमें ग्रेड A प्लस कैटेगरी को खत्म कर दिया जाएगा। BCCI सूत्रों के मानें तो अगर बोर्ड अगर इस नए मॉडल को एक्शन में लाता है तो फिर टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को ग्रेड B में रखा जा सकता है। वे अभी तक ए प्लस कैटेगरी में थे। रवींद्र जडेजा भी ग्रेड बी में जा सकते हैं। वहीं बुमराह ग्रेड ए कैटेगरी में जा सकते हैं।

सिलेक्शन कमिटी ने दिया है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट स्ट्रक्चर में बदलाव करने का सुझाव

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट स्ट्रक्चर में बदलाव करने का सुझाव दिया है। कमिटी ने A प्लस कैटेगरी (7 करोड़ रुपये) को खत्म करने और सिर्फ तीन कैटेगरी A, B, और C को जारी रखने की सलाह दी है। सिर्फ 3 कैटेगरी रहने पर सैलरी स्ट्रक्चर में भी बदलाव होगा। इससे पहले ए प्लस कैटेगरी के लिए पहले 7 करोड़ मिलते थे, ए के लिए 5 करोड़, बी के लिए 3 करोड़ और सी के लिए 1 करोड़ रुपये मिलते थे। लेकिन अगर नए मॉडल को लागू किया जाता है तो वहां सैलरी स्ट्रक्चर में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

पिछले साल रोहित, विराट, जडेजा और बुमराह A प्लस कैटेगरी का थे हिस्सा

बीसीसीआई ने अपना पिछला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साल 2025 में अप्रैल के महीने में जारी किया था। वहां रोहित, विराट, जडेजा और बुमराह का नाम A प्लस कैटेगरी में था। वहीं मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत ग्रेड A का हिस्सा थे। ग्रेड बी में सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल था। वहीं ग्रेड C में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को जगह दी गई थी।

कैटेगरी  सैलरी
A+ 7 करोड़
A 5 करोड़
B 3 करोड़
C 1 करोड़
   

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: T20 सीरीज से पहले करारा झटका, ये खिलाड़ी हो गया चोटिल, पहला मैच खेलना मुश्किल

IND vs NZ: कितने बजे शुरू होंगे T20I मुकाबले, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मैच

Latest Cricket News