A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट ने पहले तारीफ में बजाई ताली, फिर धक्के देकर डेरिल मिचेल को मैदान से बाहर निकाला, VIDEO वायरल

विराट ने पहले तारीफ में बजाई ताली, फिर धक्के देकर डेरिल मिचेल को मैदान से बाहर निकाला, VIDEO वायरल

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे ODI में विराट कोहली ने डेरिल मिचेल के साथ ऐसी हरकत कर डाली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Virat Kohli and Daryl Mitchell- India TV Hindi Image Source : AP विराट कोहली और डेरिल मिचेल

Virat Kohli Viral Video: भारत और न्यूजीलैंड इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मैच में डेरिल मिचेल ने शानदार शतक जड़ा। मिचेल आउट होने के बाद जैसे ही पवेलियन की ओर लौटे तो उनके साथ विराट कोहली ने एक ऐसी हरकत कर डाली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

दरअसल, टॉस जीतकर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले 2 ओवर में सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे और विल यंग के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई। विल यंग के आउट होने के बाद डेरिल मिचेल को ग्लेन फिलिप्स का बेहतरीन साथ मिला और टीम का स्कोर 21 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। इस दौरान मिचेल भी अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे।

डेरिल मिचेल ने जड़ा धमाकेदार सैकड़ा

अगले 15 ओवर में भारतीय गेंदबाज बहुत बेबस नजर आए। इस दौरान ग्लेन फिलिप्स ने जहां अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, डेरिल मिचेल 36वें ओवर में अपने ODI करियर का 9वां शतक जड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने बैक टू बैक दूसरा शतक जड़ने का कारनामा किया। भारत के खिलाफ ODI में यह उनका चौथा शतक रहा। 106 गेंदों पर धमाकेदार सेंचुरी जड़ने के बाद डेरिल मिचेल ने तेजी से रन बटोरने का काम जारी रखा और जल्द ही अपना स्कोर 130 रन के पार पहुंचा दिया। इस बीच अर्शदीप सिंह 45वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और अपनी पहली ही गेंद पर डेरिल मिचेल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

VIDEO हो रहा वायरल

मिचेल ने 131 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए। इसके बाद जब डेरिल मिचेल पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तो उनका सामना बाउंड्री लाइन पर खड़े विराट कोहली से हुआ। विराट कोहली ने पहले तो डेरिल मिचेल की तारीफ में ताली बजाई और जैसे ही मिचेल बाउंड्री के करीब पहुंचे तो विराट ने उन्हें धक्के देकर मैदान से बाहर भेजने की कोशिश की। हालांकि, यह सब विराट ने मजाक में किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डेरिल मिचेल भी विराट के धक्के देने के बाद मुस्कराते नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें

कीवी बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

3 मैच में 3 विकेट; इस कीवी बल्लेबाज के लिए सिर दर्द बन गए हैं हर्षित राणा

Latest Cricket News