A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली और रोहित शर्मा अब कब खेलेंगे इंटरनेशनल मैच, करना पड़ेगा इतना लंबा इंतजार

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब कब खेलेंगे इंटरनेशनल मैच, करना पड़ेगा इतना लंबा इंतजार

Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का खेलन का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा आने वाले कई महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। आपको जानना चाहिए कि दोनों खिलाड़ी अब मैदान में कब उतरेंगे।

virat kohli and rohit sharma- India TV Hindi Image Source : PTI विराट कोहली और रोहित शर्मा

Virat Kohli and Rohit Sharma Next ODI Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज अभी जारी रहेगी। ये बात और है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए अब ये सीरीज खत्म हो गई है। रोहित और कोहली केवल वनडे सीरीज खेल रहे हैं, ​इसलिए अब वे आराम करेंगे। इस बीच टी20 सीरीज शुरू होगी, लेकिन उसमें ये दोनों खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। अब सवाल है कि रोहित और कोहली अब कब इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। इसके लिए आपको लंबा इंतजार करना होगा। 

रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज

वनडे सीरीज के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज में कुल मिलाकर 5 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें रोहित और कोहली नहीं हैं, यहां तक कि वनडे के कप्तान शुभमन गिल को भी भारत की टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है। टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी। इन पांच मैचों की सीरीज के बाद फरवरी में आईसीसी टी20 विश्व कप होगा, उसमें भी रोहित और कोहली खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। मार्च में विश्व कप खत्म हो जाएगा और उसी महीने के आखिरी में आईपीएल का आगाज हो जाएगा। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी अपनी टीम के​ लिए फिर से खेलते हुए दिखाई देंगे। 

जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली

इस बीच अगर इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो जुलाई में टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। वहां पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। पहले टी20 सीरीज होगी, इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। एक जुलाई से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 11 जुलाई को ये खत्म हो जाएगी। इसके बाद 14 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा। यही वो दिन होगा, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर इंटरनेशनल मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। 

वनडे विश्व कप की तैयारी के लिहाज से ये सीरीज होगी काफी अहम

वैसे तो कहा जा सकता है कि जब टीम का ऐलान ही नहीं किया गया है तो कैसे कहें कि रोहित और कोहली इस सीरीज में खेलेंगे। अभी तक विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस सीरीज में ना खेलने का कोई संकेत नहीं दिया है। दोनों की कोशिश होगी कि वे साल 2027 में होने वाला वनडे विश्व कप खेलें। ऐसे में इस बात की संभावना कम है ​कि दोनों में से कोई भी वनडे से रिटायर होगा और सीरीज मिस करेगा। वनडे विश्व कप से पहले दोनों खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है। 

ये है भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा, जो हमने आपको पहले ही बता दिया है। इसके बाद 16 जुलाई को सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा। 19 जुलाई को सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में काफी वक्त है, लेकिन इंतजार भी रहेगा। वैसे तो कोहली और रोहित दोनों साल 2027 तक खेलेंगे, लेकिन फिर भी इसी सीरीज से तय हो जाएगा कि कोहली और रोहित का ​भविष्य भारत की वनडे में क्या होगा। इसी बीच भी मुकाबले जारी रहेंगे, लेकिन रोहित और कोहली के फैंस उन्हें मिस जरूर करेंगे। 

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: जीतते- जीतते कैसे हार गई टीम इंडिया, ये रहा मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट

विराट कोहली ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का बहुत बड़ा रिकॉर्ड, शतक लगाकर रच दिया इतिहास

Latest Cricket News