विराट कोहली 54 रन बनाते ही करेंगे बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले बन जाएंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं। उनके पास कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय के बाद खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है। इस मामले में वह कुमार संगकारा को पीछे छोड़ देंगे। वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के आंकड़े काफी अच्छे हैं और वह इस सीरीज में आसानी से इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।
वनडे में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन?
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 463 मैचों में 18426 रन बनाए थे। वहीं दूसरे नंबर पर इस वक्त कुमार संगकारा का नाम है। संगकारा ने 404 मैचों में 14234 रन बनाए थे। वहीं तीसरे नंबर पर इस वक्त विराट कोहली का नाम है, उन्होंने अब तक वनडे में 14181 रन बनाए हैं। विराट अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 54 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का नाम है। पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 13704 रन बनाए थे।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर (भारत) - 18426 रन
- कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 14234 रन
- विराट कोहली (भारत) - 14181 रन
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 13704 रन
- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 13430 रन
टी-20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं विराट कोहली
विराट कोहली की बात करें तो वह टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में एक्टिव हैं। विराट ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। उस टूर्नामेंट में विराट ने भारत के विजयी अभियान में अहम भूमिका निभाई थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने भारत के लिए अहम मौकों पर कुछ अच्छी पारियां खेली थी। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 218 रन बनाए थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार शतक लगाया था। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने विराट कोहली को देखते ही दिए ऐसा रिएक्शन हो गया वायरल, देखें VIDEO