A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे अगला मैच? कोच ने कर दिया साफ

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे अगला मैच? कोच ने कर दिया साफ

विराट कोहली को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों में विराट कोहली के खेलने को लेकर स्थिति साफ हो गई है।

Virat Kohli and Rishabh Pant- India TV Hindi Image Source : PTI विराट कोहली और ऋषभ पंत

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में सफर लगभग खत्म हो चुका है। कोहली 6 जनवरी को अलूर में होने वाले दिल्ली बनाम रेलवे छठे राउंड के मुकाबले में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। लगातार अनुपस्थिति के चलते यह लगभग तय माना जा रहा है कि कोहली इस घरेलू ODI टूर्नामेंट में आगे कोई मैच नहीं खेलेंगे। BCCI के निर्देशों के अनुसार विराट कोहली ने इस सीजन दिल्ली के लिए दो मुकाबले खेले थे। पहला मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ और दूसरा गुजरात के खिलाफ। इन दोनों मैचों में उन्होंने क्रमशः 131 और 77 रन की शानदार पारियां खेलीं, जिससे दिल्ली की टीम लगातार दो जीत हासिल करने में सफल रही। इसके बाद वह अगले तीन मुकाबलों में नहीं खेल सके।

फैंस को लगा झटका

ऐसा माना जा रहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज से पहले कोहली दिल्ली के लिए एक और मैच खेल सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा। दिल्ली को अब अपने इस सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के बिना ही ग्रुप डी की शीर्ष स्थिति मजबूत करनी होगी। दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि नहीं, विराट कोहली उपलब्ध नहीं हैं।

अगर कोहली खेलते, तो यह मुकाबला उनके लिए खास होता, क्योंकि उनका सामना हिमांशु सांगवान से होता। सांगवान वही तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने कोहली के करियर के आखिरी घरेलू रेड-बॉल मैच में उनकी गिल्लियां बिखेरी थीं। हालांकि, न्यूजीलैंड सीरीज नजदीक होने के कारण कोहली का घरेलू क्रिकेट से दूर रहना समझा जा रहा है।

एक्शन में होंगे कई स्टार खिलाड़ी

विराट कोहली इस समय व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में हैं। पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने ODI सीरीज में 302 रन बनाए थे। उधर, रोहित शर्मा पहले ही मुंबई के लिए दो मुकाबले खेल चुके हैं, ऐसे में इस सीजन घरेलू क्रिकेट में ‘रो-को’ (रोहित-कोहली) की जोड़ी का सफर समाप्त हो गया है। हालांकि, विराट और रोहित की गैरमौजूदगी के बावजूद विजय हजारे ट्रॉफी के इस राउंड में कई बड़े भारतीय सितारे मैदान पर नजर आएंगे। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी से मुकाबलों में रोमांच बढ़ेगा।

श्रेयस अय्यर पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगने से लंबे समय के लिए मैदान से दूर हो गए थे, जबकि गिल भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेलेंगे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और केएल राहुल भी एक्शन में दिखाई देंगे। इन बड़े नामों की मौजूदगी से स्टेडियम में दर्शकों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:

बड़ी खबर! अचानक बदला कप्तान, श्रेयस अय्यर को मिली टीम की कमान, धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन बेन स्टोक्स और मार्नश लाबुशेन के बीच तीखी नोकझोंक, VIDEO वायरल

Latest Cricket News