A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप में कब खेलेगी अपना पहला मैच, किस टीम से होगा मुकाबला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप में कब खेलेगी अपना पहला मैच, किस टीम से होगा मुकाबला

पहले अफगानिस्तान और इसके बाद भारत ने एशिया कप में जीत के साथ आगाज कर दिया है। अब जल्द ही पाकिस्तानी टीम भी अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरने की तैयारी कर रही है।

salman ali agha- India TV Hindi Image Source : GETTY सलमान अली आगा

एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है। पहले अफगानिस्तान ने अपना पहला मैच खेला और जीता, इसके बाद टीम इंडिया ने भी अपने अभियान का आगाज जीत के साथ कर दिया है। लेकिन पाकिस्तानी टीम अभी तक मैदान में नहीं उतरी है। चलिए आपको बताते हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम एशिया कप में अपना पहला मैच कब खेलेगी और ये मैच किस टीम के खिलाफ होगा। 

12 सितंबर को पाकिस्तानी टीम खेलेगी अपना पहला मुकाबला

इस साल के एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। एक ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा यूएई और ओमान को रखा गया है, वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका और अफगानिस्तान के अलावा बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें हैं। यानी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारतीय टीम ने अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेल लिया है। करीब करीब एक तरफा इस मैच को भारत ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है। अब बारी पाकिस्तान की है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 12 सितंबर को अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरेगी।

दुबई में होगा पाकिस्तान का ओमान से मैच 

पाकिस्तान का पहला मुकाबला ओमान से होगा। ये मैच 12 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाना है। मैच भारतीय समय अनुसार शाम को आठ बजे से शुरू होगा, इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े सात बजे टॉस होगा। यानी जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में आमने सामने होंगी तो उससे पहले एक एक मैच खेल चुकी होंगी। इतना ही नहीं, दोनों टीमें अपना पहला मैच उसी स्टेडियम पर खेल चुकी होंगी, जहां 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इससे उन्हें पिच को समझने में भी कुछ मदद मिल जाएगी। 

टीम इंडिया से काफी कमजोर हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम

वैसे तो एशिया कप के मुकाबले जारी हैं, लेकिन सभी की नजर भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर पर है। हालांकि ये बात सही है कि अब भारत और पाकिस्तान के मैच का वो रोमांच नहीं रहा, जो पहले हुआ करता था, क्योंकि टीम इंडिया काफी अच्छा खेल दिखा रही है, वहीं पाकिस्तान का हाल बहुत ही खराब है। अगर आप 14 सितंबर के मुकाबले के मैच को लेकर बहुत रोमांच की उम्मीद लगाए बैठे हैं तो शायद ऐसा ना हो, क्योंकि टीम इंडिया के सामने पाकिस्तानी टीम कही भी टिकते हुए नजर नहीं आती। 

यह भी पढ़ें 

Asia Cup 2025: क्या पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा नहीं हैं पूरी तरह से फिट? बढ़ सकती है टीम की मुश्किलें

कुलदीप यादव का एक और बड़ा कमाल, अश्विन को इस मामले में छोड़ा पीछे

Latest Cricket News