दो दिन पहले इस खिलाड़ी ने किया था डेब्यू, ऑक्शन में लूट लिया RCB का खजाना, रातोंरात बन गए करोड़पति
IPL 2026 के लिए हुए ऑक्शन में मंगेश यादव को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.2 करोड़ में खरीदा। इस ऑक्शन के लिए उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रूपये था।

Mangesh Yadav: 16 दिसंबर को अबू धाबी में IPL 2026 के लिए ऑक्शन का आयोजन किया गया। इस ऑक्शन में भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई। इस ऑक्शन में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मध्यप्रदेश के 23 साल के खिलाड़ी मंगेश यादव के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर दिए। आपको बता दें कि ऑक्शन से ठीक दो दिन पहले यानी कि 14 दिसंबर को उन्होंने घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था।
हाल ही में मंगेश यादव ने किया था SMAT में डेब्यू
मंगेश यादव ने 14 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया। उन्होंने SMAT में अपना दूसरा मुकाबला ऑक्शन के दिन 16 दिसंबर को खेला। इन दो मैचों में मंगेश यादव का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन फिर भी ऑक्शन में RCB ने उनके लिए काफी पैसे खर्च कर दिए। उनके लिए बेस प्राइस से लगभग 17 गुना ज्यादा की बोली लगी। 30 लाख की बेस प्राइस वाले खिलाड़ी को आरसीबी ने 5.20 करोड़ में खरीदा। RCB अब इस खिलाड़ी से आगामी सीजन में कुछ दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।
SMAT के पहले दो मैच में कुछ खास नहीं कर पाए मंगेश यादव
इस वक्त सभी के मन एक ही सवाल है कि ये मंगेश यादव कौन हैं जिनके लिए आईपीएल ऑक्शन में RCB ने इतना ज्यादा पैसा खर्च किया है। 23 साल के ऑलराउंडर मंगेश यादव घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं। 14 दिसंबर को वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया। पंजाब के खिलाफ पहले मैच में पंजाब उन्होंने 12 गेंदों में 28 रन बनाने में सफल रहे। वहीं गेंदबाजी उन्होंने 3 ओवर में 38 रन खर्च करते हुए दो विकेट भी चटकाए। वहीं, ऑक्शन वाले दिन वे झारखंड के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरे, इस मैच में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी में वहां उन्होंने 4 ओवर में 48 रन खर्च करते हुए 1 विकेट अपने नाम किए।
MP T20 लीग में मंगेश यादव ने गेंदबाजी में किया था कमाल
मंगेश यादव का प्रदर्शन भले ही इन दो मैचों में उतना अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन MP T20 लीग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी थी। ग्वालियर में खेले गए एमपीटी20 लीग 2025 में उन्होंने ग्वालियर की टीम के लिए खेलते हुए 6 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे। इस ऑक्शन में मंगेश के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई, लेकिन आरसीबी ने 5.2 करोड़ में खरीदकर उनको अपनी टीम में शामिल किया।
यह भी पढ़ें
आईपीएल में रिकॉर्ड तोड़ बिकने के अगले ही दिन फुस्स हुआ ये खिलाड़ी, नहीं बना एक भी रन
IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिके ये भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी, टॉप-5 में दो CSK के प्लेयर