A
Hindi News खेल क्रिकेट WI vs AUS : मिचेल मार्श या आंद्रे रसेल किसे बनाएं कप्तान, अपनी Dream11 टीम में इन प्लेयर्स को दें जगह

WI vs AUS : मिचेल मार्श या आंद्रे रसेल किसे बनाएं कप्तान, अपनी Dream11 टीम में इन प्लेयर्स को दें जगह

WI vs AUS: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 जुलाई से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा, जिसमें दोनों ही टीमों में एक से एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जमैका सबाइना पार्क में खेला जाएगा।

Mitchell Marsh And Andre Russell- India TV Hindi Image Source : GETTY मिचेल मार्श और आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 जुलाई को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज में दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगी, जिसमें सभी की नजरें वेस्टइंडीज टीम पर रहने वाली हैं। टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हारने के बाद वेस्टइंडीज पर इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव जरूर रहने वाला है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर बात की जाए तो कप्तान मिचेल मार्श के अलावा ग्लेन मैक्सवेल किस तरह का प्रदर्शन करते हैं ये उनके लिए काफी अहम रहने वाला है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला जमैका के सबाइना पार्क में खेला जाएगा। ऐसे में हम आपको इस मुकाबले की संभावित Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

अब तक दिखी है बराबरी की टक्कर

टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें बराबरी की टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 बार विंडीज टीम को 11 बार ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में कामयाब रही है। वहीं वेस्टइंडीज में दोनों टीमों के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं जिसमें से विंडीज टीम ने 6 जबकि ऑस्ट्रेलिया तीन मुकाबले जीतने में कामयाब हुई है।

चार बल्लेबाजों और तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को दें जगह

इस मुकाबले की संभावित ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के तौर पर साई होप और जोश इंगलिस को अपनी टीम में चुन सकते हैं। इसके बाद प्रमुख बल्लेबाजों में आप मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, जैक फ्रेजर मैकगर्क और मिचेल ओवेन को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। ऑलराउंडर प्लेयर्स में आप आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल के अलावा रोमारियो शेफर्ड को जगह दे सकते हैं, जबकि गेंदबाजों में आप एडम जम्पा और अकील हुसैन को चुन सकते हैं। आप अपनी इस संभावित ड्रीम 11 में टीम कप्तान मिचेल मार्श को तो वहीं उपकप्तान आंद्रे रसेल को बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड में केएल को कैसे मिली कामयाबी? टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा

क्या टूट पाएगा सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना कीर्तिमान? शुभमन गिल को सिर्फ इतने रनों की दरकार

Latest Cricket News