A
Hindi News खेल क्रिकेट मैनचेस्टर टेस्ट मैच खेलने के लिए क्या फिट हैं ऋषभ पंत? वीडियो के जरिए सामने आई सच्चाई

मैनचेस्टर टेस्ट मैच खेलने के लिए क्या फिट हैं ऋषभ पंत? वीडियो के जरिए सामने आई सच्चाई

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। उसके बाद से चौथे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर सवालिया निशान बना हुआ था।

Rishabh Pant- India TV Hindi Image Source : PTI ऋषभ पंत

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल उठ रहे थे। दरअसल पंत को तीसरे टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उंगली में चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने उस मैच में सिर्फ बल्लेबाजी की और उनकी गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की भूमिका निभाते हुए नजर आए। लेकिन उन्होंने चौथे टेस्ट मैच से पहले एक वीडियो शेयर किया है। जिसको देखने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि पंत इस मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऋषभ पंत बिना किसी दिक्कत के आसानी से नेट्स में बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वो फुटबॉल खेलते, फील्डिंग ड्रिल करते और नेट्स में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। पंत ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि अगर शांति की कोई आवाज होती, तो वो यही होती।

ऋषभ पंत को लेकर टीम इंडिया के सहायक कोच ने दिया बड़ा बयान

ऋषभ पंत के खेलने पर टीम इंडिया के अस्सिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशोट ने भी अपडेट दिया था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि चोट ऋषभ को टेस्ट से बाहर रखेगी, चाहे कुछ भी हो। उन्होंने तीसरे टेस्ट में काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की, और उनकी उंगली अब बेहतर हो रही है। हम आखिरी समय तक देखेंगे कि क्या वह कीपिंग कर सकते हैं या नहीं। हम फिर से उस स्थिति में नहीं आना चाहते हैं, जहां हमें तीन पारियों के बाद कीपर को बदलना पड़े।

इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत ने बल्ले से किया है जबरदस्त प्रदर्शन

आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीरीज में अब तक तीन मैचों की छह पारियों में 70.83 के औसत से 425 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 78.41 का रहा है। पंत इस सीरीज में अब तक 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 134 रन है। वह भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

Latest Cricket News